[ad_1]
सीएम योगी ने की कार्यों की समीक्षा
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
दो दिवसीय मथुरा दौरे पर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में अधिकारियों को फटकार लगाई। मुख्यमंत्री इस कदर गुस्से में थे कि उनकी आवाज कक्ष के बाहर तक सुनाई दी। उन्होंने कहा कि ठाकुर श्रीबांकेबिहारी जी की घटना के बाद अब तक कुछ भी नहीं किया गया है। वृंदावन में आए दिन जाम लग रहा है। श्रद्धालु बेहोश हो रहे हैं। साफ सुन लीजिए, तीर्थनगरी में श्रद्धालु और यात्रियों की सुविधाओं का पूरा ख्याल रखा जाए। सड़क निर्माण के दौरान पेड़ काटने की देरी पर वन निगम के डीएलएम (डिविजनल लॉजिंग मैनेजर) को निलंबित कर दिया।
बुधवार को मथुरा दौरे के दूसरे दिन सुबह करीब नौ बजे मुख्यमंत्री ने वेटरनेरी यूनिवर्सिटी में जनप्रतिनिधि और अधिकारियों के साथ बैठक की। करीब डेढ़ घंटे चली बैठक में मुख्यमंत्री ने जनपद में सड़कों की स्थिति पर नाराजगी जताई। बारिश व मौसम ठीक न होने पर बीती रात सीएम को आगरा से यमुना एक्सप्रेसवे होते हुए राया इंटरचेंज से आनन-फानन में मरम्मत कराए गए सड़क मार्ग द्वारा वेटरनेरी यूनिवर्सिटी लाया गया था।
डीएलएम इटावा पर गिरी गाज
सड़क की खस्ता हालत देखकर रात में ही वह नाराज हो गए थे। मुख्यमंत्री ने सड़कों के निर्माण में देरी का कारण पूछा तो अफसर एक दूसरे पर जिम्मेदारी डालते दिखे। उन्होंने कहा कि मथुरा-वृंदावन रोड पर पेड़ काटने की अनुमति है फिर भी काम पूरा क्यों नहीं हुआ है। इस पर वन निगम के डीएलएम इटावा को निलंबित करने के निर्देश दिए।
[ad_2]
Source link