[ad_1]
मंच पर सीएम योगी व मंत्रीगण
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को तारघर मैदान में पर्यटन नगरी के लिए 488 करोड़ रुपये की 88 योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास बटन दबाकर किया। इसमें 158.67 करोड़ रुपये से ताजगंज क्षेत्र में पानी की आपूर्ति के लिए लगे स्मार्ट मीटर प्रोजेक्ट का लोकार्पण किया गया है। वहीं करीब 10 करोड़ रुपये से कमला नगर मुख्य बाजार मार्ग की सूरत संवारने के प्रोजेक्ट का शिलान्यास हुआ है।
इन 88 योजनाओं में 268 करोड़ रुपये की 17 योजनाएं पूरी हो चुकी हैं। 220 करोड़ रुपये की 71 योजनाएं अब शुरू होंगी। जिन योजनाओं का लोकार्पण हुआ है उनमें फतेहपुर सीकरी, फतेहाबाद, बाह में सड़क, आवासीय भवन, हॉस्टल व बैरक आदि कार्य शामिल हैं। जीवनी मंडी में 5.83 करोड़ रुपये से दीनदयाल अंत्योदय योजना के तहत शहरी बेघरों के लिए 100 बेड का आश्रय स्थल, नेशनल हाईवे पर भावना एस्टेट से आनंदा अपार्टमेंट तक डिवाइडर की मरम्मत, रंगाई-पुताई आदि कार्य हुए हैं। छावनी क्षेत्र में 1.71 करोड़ रुपये की लागत से 48 लोगों की क्षमता वाला हॉस्टल बना है।
इन योजनाओं का लोकार्पण
– जीवनी मंडी में 100 बेड का आश्रय स्थल
– ताजगंज क्षेत्र में पानी सप्लाई के लिए मीटर
– किरावली क्षेत्र में अग्निशमन केंद्र का निर्माण
– फतेहाबाद क्षेत्र में अग्निशमन केंद्र का निर्माण
– पीडब्ल्यूडी की सड़कों का नव निर्माण कार्य
– बाह, फतेहाबाद में पुलिस बैरक व हॉस्टल
ये भी पढ़ें – Agra Crime: कार शोरूम मैनेजर के हत्यारोपी ने खुद को मारी गोली, पुलिस जांच में जुटी
इन योजनाओं का शिलान्यास
– कमला नगर मुख्य बाजार का सौंदर्यीकरण
– ग्रामीण क्षेत्र में पब्लिक हेल्थ यूनिट का निर्माण
– खंदौली के पैंतीखेड़ा गांव में उप स्वास्थ्य केंद्र
– ग्रामीण क्षेत्र में सीएटीके कैनाल रोड का निर्माण
– बाह, फतेहाबाद व अन्य क्षेत्रों में सड़क निर्माण
[ad_2]
Source link