[ad_1]
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।
– फोटो : अमर उजाला।
ख़बर सुनें
विस्तार
मुख्यमंत्री के तौर पर योगी आदित्यनाथ मंगलवार को 26वीं बार भगवान श्रीकृष्ण की जन्म और लीला भूमि मथुरा आ रहे हैं। प्रशासनिक स्तर पर इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। भले ही इस दौरे में आधिकारिक तौर पर जवाहर बाग और इस्कॉन का कार्यक्रम घोषित है, लेकिन माना जा रहा है कि इस दौरान बिहारीजी कॉरिडोर की योजना पर मंत्रणा भी होगी। मुख्यमंत्री के समक्ष अफसरों ने कॉरिडोर के प्रजेंटेशन का खाका भी तैयार कर लिया है।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर श्रीबांकेबिहारी मंदिर में दो लोगों की दम घुटने से मौत और इसके बाद भी आए दिन भीड़ के दबाव के चलते अनेक लोगों के बेहोश होने की घटनाएं हो रही हैं। इन घटनाओं को लेकर जिला प्रशासन ही नहीं शासन भी गंभीर है। पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह इन स्थितियों को लेकर अपनी जांच रिपोर्ट भी शासन को दे चुके हैं, जिसमें श्रीबांकेबिहारी मंदिर के आसपास तंग गलियां, बढ़ती भीड़, स्थानीय लोगों की समस्याओं सहित आवश्यक सुविधाओं पर सुझाव भी दिए हैं। इसके अनुरूप प्रशासनिक स्तर पर बिहारी जी मंदिर के लिए कॉरिडोर की योजना काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के पैटर्न पर जनपद स्तर पर कर ली गई है। इसके साथ ही मथुरा-वृंदावन के विकास की अन्य योजनाओं का खाका भी तैयार किया गया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनपद आगमन और वेटरनेरी यूनिवर्सिटी में रात्रि विश्राम को देखते हुए बिहारीजी कॉरिडोर के प्रजेंटेशन की तैयारी प्रशासनिक स्तर पर की गई है। माना जा रहा है कि प्रशासन और तीर्थ विकास परिषद से जुडे़ अफसर मुख्यमंत्री के समक्ष बिहारी जी कॉरिडोर की योजना को रख सकते हैं।
महत्वपूर्ण एजेंडे में है यह
प्रदेश सरकार के लिए श्रीबांकेबिहारी कॉरिडोर महत्वपूर्ण एजेंडे में है। कमेटी की रिपोर्ट को प्रदेश सरकार ने कोर्ट में भी दाखिल कर दिया है, साथ ही उस रिपोर्ट को स्थानीय प्रशासन के पास भी भेजा जा चुका है। पिछले दिनों इसी संदर्भ में सीएम के भरोसेमंद अफसर पूर्व अपर मुख्य सचिव( सेवानिवृत्त) अवनीश अवस्थी भी आए थे। उन्होंने यहां के अधिकारियों के साथ मंत्रणा भी की थी। स्थानीय स्तर पर अधिकारी भी वृंदावन में पार्किंग व्यवस्था समेत अन्य का निरीक्षण भी कर चुके हैं।
कॉरिडोर से जुडे़ खास बिंदु
– पांच एकड़ में तैयार होगा मंदिर परिक्षेत्र में कॉरिडोर
– मंदिर के चारों ओर बनाई जाएगी परिक्रमा
– वीआईपी रोड और पांच नंबर गेट गली को किया जाएगा चौड़ा
– विद्यापीठ चौराहा तक प्रमुख मार्ग को भी करेंगे चौड़ा
– यमुना पार क्षेत्र में बनेगी मल्टी लेवल पार्किंग
– यमुना पर बनेंगे वृंदावन में दो सस्पेंशन पुल
[ad_2]
Source link