[ad_1]
वृंदावन के टूरिस्ट फैसिलिटी सेंटर (टीएफसी) परिसर में शुक्रवार को प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश मेश्राम, सेवानिवृत्त आईएएस अवनीश अवस्थी ने यूपी तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष शैलजाकांत मिश्र व स्थानीय अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में ठाकुर श्रीबांकेबिहारी मंदिर कॉरिडोर पर मंथन हुआ। साथ ही कॉरिडोर से पहले यहां आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को सहूलियतों को देखते हुए वृंदावन में बनने वाले चार नई पार्किंग स्थलों को भी देखा गया। ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में मंगला आरती के दौरान हुए हादसे के बाद गठित टीम की रिपोर्ट शासन को मिलने के बाद यह कवायद शुरू हुई है।
प्रमुख सचिव पर्यटन व अवस्थी सुबह पर्यटक सुविधा केंद्र पर पहुंचे। उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष शैलजाकांत मिश्र, डीएम नवनीत सिंह चहल, एसएसपी अभिषेक यादव, नगर आयुक्त अनुनय झा, विकास प्राधिकरण सचिव राजेश कुमार सिंह, अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व योगानंद पांडे, जिला पर्यटन अधिकारी डीके शर्मा, सिटी मजिस्ट्रेट सौरभ दुबे, नोएडा के आर्किटेक्ट के साथ-साथ स्थानीय लेखपालों के साथ बैठक की। बंद कमरे में लगभग दो घंटे तक चली बैठक में वृंदावन के संपूर्ण विकास के साथ ही ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर कॉरिडोर को लेकर भी मंथन हुआ। वहीं तहसील से नक्शा भी मंगाया गया, जिसे लेकर अधिकारियों के साथ मंथन किया। बैठक में लेखपालों से तैयार पार्किंग स्थलों का नक्शा व खसरा आदि के कागजात मंगाए गए।
वृंदावन में अस्तव्यस्त ट्रैफिक सिस्टम को किस तरह सुलभ बनाया जाए और लाखों की संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं को क्या-क्या सुविधा प्रदान की जा सकती हैं, इस पर भी मंथन हुआ। अधिकारियों ने स्थलीय निरीक्षण भी किया। बैठक में अवनीश अवस्थी ने यह जानने की कोशिश की कि मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण द्वारा नए मास्टर प्लान में वृंदावन में सुविधाओं के लिए कौन सी योजनाओं को रखा है।
उन्होंने कहा यहां आने वाली भीड़ को अलग-अलग मार्गों से लाने की महती आवश्यकता है। अभी तक केवल दो प्रमुख मार्गों से ही अधिकांश तीर्थयात्री वृंदावन में दर्शन करने को आते हैं। पुराने प्राधिकरण के मास्टर प्लान में रामताल सुनरख सहित कई स्थानों पर एग्रीकल्चर भूमि का सिस्टम था, जिसमें अब काफी संशोधन आए हैं और उनको स्वीकार भी किया गया है। जाम की समस्या से निजात के लिए कुछ बड़ी पार्किंग बनाने पर भी सहमति हुई।
मल्टी स्टोरी पार्किंग बनाने की योजना
वृंदावन में लगातार बढ़ रही श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए चार नई पार्किंग बनाई जा सकती हैं। नेशनल हाईवे से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए परिक्रमा मार्ग में जुगलघाट, नगला रामताल, प्रेम मंदिर के पीछे व यमुना एक्सप्रेसवे से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए राजपुर बांगर में पार्किंग बनाए जाने की योजना है। शुक्रवार को वृंदावन आए दोनों अधिकारियों ने पार्किंग स्थल के लिए चयनित की गई जमीनों का भी निरीक्षण किया। बताया जा रहा है कि 25-25 एकड़ में मल्टी स्टोरी पार्किंग बनाए जाने की योजना है।
शीघ्र हो सकता है कॉरिडोर निर्माण का भूमि पूजन
ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर कॉरिडोर के निर्माण से पूर्व शीघ्र भूमि पूजन हो सकता है। बताया जा रहा है कि गोपनीय बैठक में अधिकारियों ने नवरात्र के आसपास कॉरिडोर निर्माण के लिए भूमि पूजन की तारीख तय करने का निर्णय लिया है। हालांकि अभी तारीख तय नहीं हुई है लेकिन सूत्र बताते हैं नवरात्र पर मुख्यमंत्री कॉरिडोर की नींव रखने जल्द वृंदावन आ सकते हैं।
[ad_2]
Source link