[ad_1]
By: Inextlive | Updated Date: Wed, 26 Jul 2023 01:02:43 (IST)
सूबे के मुखिया सीएम योगी आदित्यनाथ बुधवार को आगरा आ रहे हैं. शाम छह बजे सर्किट हाउस में बैठक करेंगे, फिर मेट्रो प्रोजेक्ट का निरीक्षण करेंगे. मेट्रो प्रोजेक्ट का जायजा लेने के दौरान वह मेट्रो के हाईस्पीड ट्रायल को हरी झंडी दिखा सकते हैं.
आगरा(ब्यूरो)। सीएम के आगमन को देखते हुए कमिश्नर रितु माहेश्वरी और डीएम नवनीत ङ्क्षसह चहल ने मंगलवार को मेट्रो स्टेशनों का निरीक्षण किया। अधिकारियों के साथ बैठक भी की।
दोपहर में पहुंचेंगे
प्रायोरिटी कॉरिडोर के एलिवेटिड सेक्शन में मेट्रो की टेस्टिंग जारी है। यहां अब तक 30 से 40 किमी प्रति घंटा की स्पीड से मेट्रो की टेस्टिंग हो चुकी है। मेट्रो की डिजाइन स्पीड 90 किमी प्रति घंटा है। इस स्पीड पर अब तक ट्रायल नहीं हो सका है। बुधवार को सीएम प्रोजेक्ट का निरीक्षण करने के साथ इस स्पीड पर ट्रायल के लिए मेट्रो को हरी झंडी दिखा सकते हैं। मुख्यमंत्री दोपहर 1.45 बजे राजकीय प्लेन से खेरिया एयरपोर्ट पहुंचेंगे। पांच मिनट रुकने के बाद हेलीकॉप्टर से वृंदावन के लिए रवाना होंगे। शाम 5.40 बजे खेरिया एयरपोर्ट पर वापसी करेंगे। छह बजे से सर्किट हाउस में विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे।
ट्रैक का करेंगे निरीक्षण
शाम सात बजे फतेहाबाद रोड पर बने तीन किमी लंबे एलिवेटिड ट्रैक का निरीक्षण करेंगे। उप्र मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की टीम ने 272 करोड़ रुपए से फतेहाबाद रोड, बसई और ताज पूर्वी गेट स्टेशन का निर्माण किया है। शाम 7.45 बजे लखनऊ के लिए रवाना होंगे। उधर, मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए कमिश्नर रितु माहेश्वरी और डीएम नवनीत ङ्क्षसह चहल ने एलिवेटेड और भूमिगत स्टेशनों का निरीक्षण किया। तैयारी को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक भी की।
मेट्रो में बैठ सकते हैं मुख्यमंत्री
उप्र मेट्रो रेल कारपोरेशन की टीम ने पीएसी मैदान में 112 करोड़ रुपए से मेट्रो का डिपो बनाया है। मुख्यमंत्री डिपो में मेट्रो में बैठकर तीन किमी लंबे ट्रैक का निरीक्षण कर सकते हैं।
सड़कों के भरे गड्ढे
नगर निगम की टीम ने खेरिया मोड़ से लेकर सर्किट हाउस और फतेहाबाद रोड पर अभियान चलाकर सड़कों के गड्ढे भरे। कई जगहों पर रोड का निर्माण भी किया गया। साथ ही विशेष सफाई अभियान भी चलाया गया। बंद पड़ी स्ट्रीट लाइट को चालू करवाया गया। साथ ही रोड के किनारे लगे होर्डिंग व पोस्टर को हटाया गया।
प्रायोरिटी कॉरिडोर के अंडरग्राउंड स्टेशन
– ताजमहल
– आगरा किला
– जामा मस्जिद
मेट्रो पर एक नजर
लंबाई
29.4 किमी
कॉरिडोर
दो
स्टेशंस
27
डिपो
पीएसी परिसर
कालिंदी विहार
आगरा मेट्रो प्रोजेक्ट पर एक नजर
– 8262 करोड़ रुपए मेट्रो की कुल लागत
– 112 करोड़ रुपए से मेट्रो का पहला डिपो बन रहा है।
– 372 करोड़ रुपए से मेट्रो के तीन स्टेशन ताज पूर्वी गेट, बसई और फतेहाबाद रोड बन रहे हैं
– 1850 करोड़ रुपए से मेट्रो के सात भूमिगत स्टेशनों का निर्माण होगा
– 30 किमी करीब लंबा मेट्रो ट्रैक होगा
– 14 किमी सिकंदरा तिराहा से ताज पूर्वी गेट तक पहले कॉरिडोर की लंबाई
– 16 किमी आगरा कैंट रेलवे स्टेशन से काङ्क्षलदी विहार तक दूसरे कॉरिडोर की लंबाई
– 22.5 किमी लंबा एलिवेटिड ट्रैक होगा
– 7.5 किमी लंबा भूमिगत ट्रैक होगा
– 27 टोटल मेट्रो ट्रैक पर स्टेशन
– 20 एलिवेटिड
– 7 अंडरग्राउंड स्टेशन
– दो मिनट में एक किमी का सफर तय करेगी मेट्रो
[ad_2]
Source link