[ad_1]
नगर आयुक्त संजय चौहान को ओडिशा में सम्मानित करते विशिष्ट अतिथिगण
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
वायु गुणवत्ता सुधार में मुरादाबाद ने देश में पहला स्थान प्राप्त किया है। पार्कों के सुंदरीकरण, सड़कों की साफ-सफाई, पानी छिड़काव समेत वायु गुणवत्ता को बेहतर बनाने के लिए नगर निगम और स्मार्ट सिटी द्वारा शहर में किए गए कार्य की बदौलत महानगर को यह सफलता मिली है। भुवनेश्वर में आयोजित कार्यक्रम में ओडिशा के वन एवं पर्यावरण मंत्री ने नगर आयुक्त संजय चौहान को 75 लाख रुपये का चेक और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। वहीं, दूसरे नंबर पर यूपी का फिरोजाबाद (166.50) और तीसरे पर महाराष्ट्र का अमरावती (165.00) रहा।
देश के दस लाख से कम की आबादी वाले 174 शहरों में केंद्रीय पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के द्वारा स्वच्छ वायु सर्वेक्षण का सर्वे कार्य कराया गया था। नगर निगम के पर्यावरण अभियंता राजीव कुमार राठी ने बताया कि इसमें ग्रामीण क्षेत्र शामिल नहीं हैं। सर्वेक्षण के पूर्व शहर के विभिन्न बिंदुओं पर ऑनलाइन रिपोर्ट मांगी गई। शहर में वायु गुणवत्ता सुधार को लेकर कराए गए कार्यों आदि का ब्योरा लिया गया। 64 बिंदुओं पर मांगी गई इस रिपोर्ट को तैयार कर भेजने में सात दिन में पोर्टल का डाटा पूर्ण हो सका था। इसी के आधार पर मंत्रालय की ओर से टीम भेज कर गोपनीय सर्वे भी कराया गया।
[ad_2]
Source link