[ad_1]
स्कूल के बाहर जुटे परिजन और ग्रामीण
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
फिरोजाबाद के शिकोहाबाद के प्राइमरी विद्यालय किशनपुर में सोमवार को स्कूल में खेलते समय छात्रों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। खेलने के दौरान तीन छात्र एक बच्चे के ऊपर गिर पड़े, जिससे उसके अंदरूनी चोट लग गई। हालत बिगड़ने पर मंगलवार सुबह परिजन छात्र को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। छात्र की मौत के बाद परिजनों ने शव स्कूल के बाहर रख दिया। परिजनों का आरोप था कि स्कूल प्रबंधन की लापरवाही से छात्र की मौत हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
किशनपुर निवासी वीरेंद्र सिंह का आठ वर्षीय पुत्र शिवम उर्फ सोम गांव के ही प्राइमरी विद्यालय में कक्षा दो का छात्र था। सोमवार को स्कूल में पढ़ने गया था। आरोप है कि इंटरवल में सभी बच्चे खेल रहे थे। इसी दौरान उसके साथ के तीन बच्चों ने खेल-खेल में ही सोम को पीटा। आरोप यह है कि बच्चों ने उसे जमीन पर डाल दिया और उसके ऊपर कूदने लगे। जिससे उसके गंभीर चोट आई। छात्र छुट्टी के बाद घर गया और परिजनों को घटना की जानकारी दी।
स्कूल के बाहर रखा शव
परिजन उसे एक प्राइवेट डॉक्टर के पास ले गये और दवा लेकर घर लौट आए। रात में छात्र की हालत ज्यादा खराब हो गई। सुबह साढ़े सात बजे घर से छात्र को सरकारी अस्पताल ले गए। परीक्षण के बाद तैनात स्टाफ ने छात्र को मृत घोषित कर दिया। छात्र की मौत की जानकारी होते ही परिजन शव को लेकर गांव पहुंचे और विद्यालय के सामने शव को रख लिया। सूचना पर थाना प्रभारी हरवेंद्र कुमार मिश्र पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने और तहरीर मिलने पर मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Source link