[ad_1]
वीकेंड पर सुबह मंदिर के पट खुलने से पहले ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर के बाहर पहुंच गए। पुलिस ने श्रद्धालुओं को लाइन में लगा दिया। मंदिर से शुरू हुई भक्तों की लाइन हरी निकुंज व विद्यापीठ चौराहे तक पहुंच गई।
मनीपाड़ा, राधासनेह बिहारी मंदिर, पुराना शहर और गौतम पाड़ा की गलियों में श्रद्धालुओं की लाइन लगी होने के कारण स्थानीय लोगों को घर से निकलने में परेशानी हुई। स्थानीय लोग घरों में कैद होकर रह गए।
विद्यापीठ चौराहे पर नाला खुला हुआ था, जिसमें धक्का-मुक्की के कारण कुछ महिला श्रद्धालु गिर गईं। भीड़ के दबाव के कारण कासगंज की दीक्षा, मानवी और अनामिका के अलावा उन्नाव से आए रामरानी इंटर कालेज के टूर में शामिल 17 वर्षीय छात्रा आभा और राजस्थान के रेवाड़ी निवासी 22 वर्षीय युवती मंजू बेहोश हो गईं।
श्रद्धालुओं ने भीड़ के दबाव से इन्हें बाहर निकाला और पुलिस चौकी में ले गए। यहां चिकित्सकों ने छात्रा और युवती को प्राथमिक उपचार दिया गया। हालांकि एसपी सिटी एमपी सिंह का मानना है कि वीकेंड पर आई भीड़ के कारण दिक्कत हुई है।
[ad_2]
Source link