[ad_1]
सिपाही भर्ती
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कासगंज में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने नगर के द्वार क्षत्रिय महापुरुषों के नाम से बनवाए जाने, सिपाही भर्ती में सामान्य वर्ग के लिए आयु सीमा बढ़ाए जाने की मांग की। इस संबंध में बृहस्पतिवार को महासभा की ओर से मुख्यमंत्री को संबोधित तीन सूत्री मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया।
जिलाध्यक्ष संजीव यदुवंशी ने कहा कि काली नदी के पुल पर मंदिर के बराबर रिक्त स्थान पर हिंदू शिरोमणि महाराणा प्रताप, पवसरा पर अमांपुर तिराहे पर सम्राट पृथ्वीराज चौहान, बारहद्वारी चौक पर छत्रपति शिवाजी, पटियाली में शहीर महावीर सिंह राठौर, सोरोंजी, अमांपुर और सिढ़पुरा में राजा सोमदत्त सोलंकी की प्रतिमा लगवाई जाए।
चांडी रोड पर कवि बलवीर सिंह रंग द्वार, गांधी मूर्ति पर भगवान श्रीराम द्वार, सोरों गेट राजकोल्ड चौराहे पर भगवान श्रीकृष्ण द्वार का पक्का निर्माण कराया जाए। प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज और स्पोर्ट्स स्टेडियम का नामकरण अमर शहीद महावीर सिंह राठौर के नाम पर किया जाए।
[ad_2]
Source link