[ad_1]
डीवीवीएनएल आगरा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा में बिजली का बिल छुटंकी के नाम पर बकाया था और टोरंटकर्मी कनेक्शन मालती का काट गए। एक महीने से चारसू दरवाजा निवासी मालती का परिवार अंधेरे में है।
चारसू दरवाजा के मकान नंबर 15/280 में मालती देवी ने साल 2012 में टोरंट पावर से एक किलोवाट का बिजली कनेक्शन लिया था। 2012 से लेकर अब तक किसी बिल में उन पर डीवीवीएनएल और टोरंट का बकाया नहीं था। एक महीने पहले बिजली कर्मचारी आए और मालती पर छह लाख रुपये का बकाया बताकर कनेक्शन काट दिया।
पता करने पर बताया गया कि मकान नंबर 15/280 पर छुटंकी और भगवान दास के नाम बिजली बिल के छह लाख रुपये बकाया हैं, वह देने पर ही बिजली कनेक्शन जोड़ा जाएगा। पति की मौत के बाद मालती देवी जैसे-तैसे अपने बच्चों को स्कूल में पढ़ा पा रही हैं। अंधेरे के कारण उनके बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है।
नहीं मिल रहा कनेक्शन
मारुति एस्टेट में मोहिनी देवी की दुकान पर बिजली का बकाया बिल था, उसके पड़ोस में रवि की दुकान है, जिसने नए कनेक्शन के लिए आवेदन किया, लेकिन मोहिनी देवी के बकाए के कारण रवि को कनेक्शन नहीं दिया जा रहा।
गरीबों का शोषण
पार्षद हेमंत प्रजापति ने बताया कि जब 12 साल से बिजली बिल में कोई बकाया लिखकर आया ही नहीं, तो अचानक कैसे लाइट काट दी। यह गरीबों का शोषण है। इसकी जांच करके उच्च अधिकारी कार्रवाई करें।
मामले की जांच कराएंगे
डीवीवीएनएल एक्सईएन सचिन गुप्ता ने बताया कि मामले की जांच कराएंगे। जरूरी होगा तो संयुक्त टीम मौके पर जाकर जांच करेगी। उनकी समस्या दूर हो जाएगी। –
[ad_2]
Source link