[ad_1]
रेव पार्टी (फाइल फोटो)
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
विस्तार
पश्चिम बंगाल की एसओजी ने जिस जय रामजी मेडिकल स्टोर के संचालक देवेंद्र आहूजा उर्फ चिंटू को गिरफ्तार किया, वह रेव पार्टियों में नशे की पुड़िया भी खपाता था। पश्चिम बंगाल पुलिस की जांच में इसकी जानकारी मिली है। इसके तार मुंबई, पुणे, दिल्ली समेत कई मेट्रो शहरों में हैं।
कोतवाली पुलिस ने बताया कि पश्चिम बंगाल की एसओजी को जांच में पता चला कि चिंटू नशे के लिए कोडीन युक्त कफ सिरप की कालाबाजारी करता है। इसके जरिये ही रेव पार्टियों में सूखा नशा में भी ये दर्द निवारक और नींद की गोलियों का चूरा बनाकर (पुड़िया) खपाता था। दिल्ली, पुणे और मुंबई में इसकी सबसे ज्यादा मांग है। इसके लिए ये एजेंट और बार संचालकों के संपर्क में रहता था। इन दवाओं को अलग-अलग एजेंट के जरिये भेजता था, रेव पार्टियां आयोजित होने से पहले नशे के लिए इसका प्रयोग करते है। एसओजी की टीम ने मुंबई और पुणे के नारकोटिक्स विभाग से भी इसकी जानकारी जुटाई है।
फव्वारा में ही 10 दुकानें
छह साल पहले तक महज 8000 रुपये की पगार पर मेडिकल स्टोर पर हेल्पर का कार्य करने वाला चिंटू अब करोड़ों का मालिक है। इसकी फव्वारा में ही 10 से अधिक दुकानें हैं। कई जिलों में गोदाम हैं। इसके परिचितों से पता चला है कि बिहार में शराबबंदी होने के बाद कोडीन युक्त कफ सिरप की मांग तेजी से बढ़ी। इसको भुनाते हुए यह कफ सिरप की कालाबाजारी करने लगा। पश्चिम बंगाल और फिर बांग्लादेश तक सप्लाई की। इसके बाद सूखा नशे के लिए भी नारकोटिक्स दवाओं की कालाबाजारी करने लगा।
ये भी पढ़ें – Agra Crime: कार शोरूम मैनेजर के हत्यारोपी ने खुद को मारी गोली, पुलिस जांच में जुटी
पश्चिम बंगाल में एडीपीएस एक्ट में दर्ज हुआ है मुकदमा
कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक सुभाष चंद्र पांडे ने बताया कि पश्चिम बंगाल के मालदा के कलिया चक थाना में पुलिस ने नशे के लिए दवाओं की कालाबाजारी करने वाले गिरोह पकड़ा है। इनके पास से कोडीन युक्त कफ सिरप का जखीरा मिला है। इसके सदस्यों ने पूछताछ में कोडीन युक्त कफ सिरप चिंटू से खरीदने की बात कही है। इस पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर इसे गिरफ्तार करके ले गई है, जहां उसे जेल भेज दिया है।
[ad_2]
Source link