[ad_1]
निमोनिया की शिकायत (फाइल फोटो)
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
मौसम में बदलाव की वजह से बच्चे बीमार पड़ रहे हैं। बड़ी संख्या में बच्चे निमोनिया की चपेट में आ रहे हैं। इसके अलावा तेज बुखार, शरीर में अकड़न की समस्या हो रही है। मुंह में छाले और हाथ-पैर में दाने निकलने (हैंड-फूट-माउथ डिजीज) से पीड़ित बच्चे भी अस्पतालों में पहुंच रहे हैं।
वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. अरुण जैन का कहना है कि बच्चों की पसली चल रही हो, कराहने की आवाज आती हो, नथुने फूल रहे, होठों पर नीला निशान पड़ रहा हो तो उन्हें तत्काल चिकित्सक को दिखाएं। ये निमोनिया के लक्षण हैं। मौसम में बदलाव से बच्चों को निमोनिया हो रहा है। जिन बच्चों के मुंह में छाले और हाथ-पैर में दाने निकल रहे हों, उन्हें स्कूल नहीं भेजना चाहिए। यह संक्रामक बीमारी है। एक से दूसरे बच्चों में फैल सकती है। बच्चों को घर में चार से पांच दिन आइसोलेट करना चाहिए। चार से पांच दिन में बीमारी ठीक हो रही है।
ये भी पढ़ें – Mainpuri: सावधान रथ यात्रा में पहुंचे ओमप्रकाश राजभर, बोले- जनता की भलाई के लिए संघर्ष रहेगा जारी
इन बातों का ध्यान रखना जरूरी
– बच्चों को ठंडा पानी न पीने दें।
– एसी का इस्तेमाल कम से कम करें।
– बच्चों को पूरी बाजू के कपड़े पहनाएं।
– मच्छरदानी जरूर लगाएं, जिससे मच्छर न काटने पाएं।
– पानी पर्याप्त मात्रा में पिलाएं। घर पर बना पौष्टिक भोजन ही खिलाएं।
– समस्या बढ़ने पर चिकित्सक से परामर्श जरूर लें।
[ad_2]
Source link