[ad_1]
मथुरा जंक्शन रेलवे स्टेशन से 23 अगस्त की रात को चोरी हुए बच्चे को हाथरस के बांके बिहारी हॉस्पिटल से चलाए जा रहे बच्चा चोर गिरोह ने उठाया था। बच्चे को मथुरा से हाथरस अस्पताल लाकर चिकित्सकीय परीक्षण कर फिरोजाबाद की भाजपा पार्षद विनीता अग्रवाल को 25 अगस्त को दो लाख में बेच दिया। पार्षद ने दूसरी बार बच्चा खरीदा था। इससे पहले खरीदे गए बच्चे की बीमारी के कारण मौत हो गई थी। जीआरपी ने पार्षद के घर से बच्चे को बरामद कर डॉक्टर दंपती समेत आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
एसपी जीआरपी मौहम्मद मुश्ताक ने सोमवार को जंक्शन पर मीडिया को बताया कि दीप कुमार शर्मा ने मथुरा जंक्शन से फरह के परखम निवासी राधा के सात माह के बच्चे संजय को उठा लिया था। सीसीटीवी की मदद से बच्चा चोरी गिरोह के लिए काम करने वाली अस्पताल की एएनएम पूनम व विमलेश को पकड़ लिया।
पार्षद विनीता अग्रवाल व उनके पति कृष्ण मुरारी अग्रवाल निवासी कटरा पठानान थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद को भी उठा लिया। पार्षद की एक बेटी है, लेकिन बेटे की चाहत पूरी करने के लिए उन्होंने बच्चे को खरीदा था।
ये हुए गिरफ्तार
दीप कुमार शर्मा निवासी नवल नगर थाना हाथरस गेट, एएनएम पूनम व उसका पति मंजीत पुत्र मानिक चंद्र निवासी मुरसान, एएनएम विमलेश पत्नी संतोष निवासी अलगर्जी हाथरस, हॉस्पिटल संचालक डॉ. प्रेमबिहारी पुत्र रमेश चंद्र निवासी गोकलधाम कॉलोनी चौबे वाले महादेव के सामने सिकंदराराऊ रोड हाथरस व उनकी पत्नी डॉ. दयावती के अलावा बच्चे को खरीदने वाली पार्षद विनीता अग्रवाल व उनके पति कृष्ण मुरारी अग्रवाल निवासी कटरा पठानान थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद शामिल हैं।
जीआरपी ने उठाए थे 15, जेल भेजे 8
जीआरपी ने पूरे मामले में 15 लोगों को अपनी गिरफ्त में लिया था। यह सभी लोग कहीं न कहीं इस रैकेट के संपर्क में थे। एसपी मौहम्मद मुश्ताक ने बताया कि यह सब लोग पूछताछ के लिए उठाए थे।
25 हजार का इनाम दे थपथपाई पीठ
एसपी जीआरपी मौहम्मद मुश्ताक ने छह टीमों के प्रयास को 25 हजार का इनाम देकर पीठ थपथपाई है। खुलासे में जीआरपी निरीक्षक सुशील कुमार, निरीक्षक जितेंद्र कुमार, विकास सक्सेना प्रभारी निरीक्षक सर्विलांस, एसआई कुलवीर सिंह तरार, सर्वेश कुमार, विनीत उपाध्याय सहित 22 जीआरपी कर्मी शामिल रहे।
[ad_2]
Source link