[ad_1]
मां की गोद में मासूम मयंक
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
आगरा के शाहगंज के दौरेठा से मंगलवार शाम को घर के सामने से खेलते अगवा मासूम को पुलिस ने बुधवार की आधी रात वृंदावन से खोज लिया। बच्चे को यहां की कांशीराम आवासीय कॉलोनी में रखा गया था। इस आरोप में पुलिस ने दंपती और मुख्य आरोपी को हिरासत में लिया है। स्थानीय लोगों के अनुसार, जब बच्चा मोहसिम के फ्लैट में रोने लगा तो वह अपनी बहन का बच्चा बताकर दूसरे के घर छोड़ आया।
शाहगंज के मुरली विहार स्थित सत्यम नगर निवासी जय प्रकाश की परचून की दुकान है। वह अपनी मां कांता देवी के साथ मंगलवार को दौरेठा नंबर दो अपनी ननिहाल आए थे। जय प्रकाश के साथ पत्नी मिथिलेश व दोनों बच्चे निशांत और मयंक भी साथ थे। मंगलवार शाम को एक युवक घर के बाहर खेलते मयंक का अपहरण कर ले गया। पुलिस और स्वजन मासूम की तलाश में जुटे थे। पुलिस को अपहर्ता के सीसीटीवी फुटेज मिले थे, जिसमें वह बच्चे को गोद में उठाकर ले जाते दिखाई दे रहा था। घरवालों ने अपहर्ता के फुटेज इंटरनेट मीडिया में प्रसारित कर दिए।
बुधवार रात आगरा पुलिस ने वृंदावन की कांशीराम आवासीय कॉलोनी के ब्लॉक नंबर आठ की दूसरी मंजिल पर स्थित फ्लैट पर दबिश देकर मुख्य आरोपी मोहसिम को पकड़ लिया। मोहसिम की निशानदेही पर पुलिस ने कॉलोनी के ब्लॉक नंबर 27 की दूसरी मंजिल के फ्लैट से बच्चे को भी बरामद कर लिया। पुलिस ने इस फ्लैट से जसवंत और उसकी पत्नी रजनी को भी पकड़ा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि मोहसिम इस बच्चे को मंगलवार को लेकर आया था, जब बच्चा मोहसिम के फ्लैट में रोने लगा तो वह अपनी बहन का बच्चा बताकर जसवंत के घर छोड़ आया। यहीं से पुलिस ने बच्चे को खोज लिया।
ये भी पढ़ें – Agra: एक हजार रुपये उधार लेकर पति से बढ़ाई नजदीकियां, फंसाया प्रेम जाल में, पत्नी के आरोप सुन पुलिस भी हैरान
नशे का आदी है मोहसिम
आगरा से बच्चे का अपहरण करने का आरोपी मोहसिम नशे का आदी है। स्थानीय लोगों ने बताया कि मां और पिता की मौत के बाद मोहसिम आए दिन अपने 12 वर्षीय छोटे भाई के साथ भी मारपीट करता था। मारपीट से परेशान हो कर छोटा भाई रिश्तेदार के यहां चला गया। मोहसिम पिछले लगभग आठ माह से आगरा में अपने किसी रिश्तेदार के यहां रह रहा था।
[ad_2]
Source link