[ad_1]
ख़बर सुनें
विस्तार
मैनपुरी में इलेक्ट्रिक रेलवे लाइन होने के बाद शिकोहाबाद-फर्रुखाबाद रेल मार्ग पर ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने का कार्य तेज हो गया है। जल्द ही इस रूट में ट्रेनों की रफ्तार बढ़ेगी। बृहस्पतिवार को प्रयागराज से आए प्रधान मुख्य संरक्षा अधिकारी ने रेलवे ट्रैक के साथ ही अन्य व्यवस्थाओं की जांच की।
प्रयागराज से बृहस्पतिवार को स्पेशल ट्रेन द्वारा रेलवे विभाग के अधिकारी 10:30 बजे टिंडौली रेलवे स्टेशन के पास सिरसागंज रेलवे क्रॉसिंग पर पहुंचे। यहां करीब 20 मिनट तक रेलवे विभाग के अधिकारियों ने रेलवे ट्रैक और क्रॉसिंग का निरीक्षण किया। रेलवे अधिकारियों ने निचली गंग नहर कानपुर ब्रांच के रेलवे पुल का भी निरीक्षण किया। इसके बाद करीब 11:30 बजे रेलवे विभाग के अधिकारी मैनपुरी रेलवे स्टेशन पर पहुंचे।
यहां प्रधान मुख्य संरक्षा अधिकारी प्रयागराज, मनीष गुप्ता, अपर मंडल रेल प्रबंधक ऑपरेशन एके राय, वरिष्ठ मंडल संरक्षाधिकारी विकास कुमार, डिप्टी सीओएम प्लानिंग हिमांशु शेखर उपाध्याय, मंडल यातायात प्रबंधक टूंडला जे संजय कुमार ने मैनपुरी रेलवे स्टेशन पर रेलवे ट्रैक तथा स्टेशन की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। मुख्य संरक्षा अधिकारी प्रयागराज ने बताया कि शीघ्र ही रेलवे ट्रेक की स्पीड बढ़ाई जाएगी। इससे पहले ट्रेक की जांच कराई जा रही है। यहां निरीक्षण के दौरान स्टेशन अधीक्षक एचएस मीणा और एसके सिंह मौजूद रहे। इसके बाद स्पेशल ट्रेन नीमकरोरी के लिए रवाना हो गई।
[ad_2]
Source link