[ad_1]
सीएम योगी आदित्यनाथ
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एटा के मलावन में जवाहर तापीय परियोजना पहुंचे। उन्होंने परियोजना का निरीक्षण किया, जिसके बाद विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। साथ ही विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाणपत्र वितरित किए।
इसके बाद मुख्यमंत्री मानपुर पहुंचेंगे। यहां सीवर ट्रीटमेंट प्लांट का लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज भवन का निरीक्षण करेंगे। कलेक्ट्रेट स्थित सभाकक्ष में जनप्रतिनिधियों से भेंट करेंगे। इसके बाद अधिकारियों के साथ विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की बैठक करेंगे। बाद में प्रबुद्धजनों के साथ भी भेंट वार्ता करेंगे। 2.20 बजे निरीक्षण भवन लोक निर्माण विभाग पहुंचेंगे। यहां से 3 बजे पुलिस लाइन पहुंचकर हेलीकॉप्टर से लखनऊ के लिए रवाना होंगे।
419 करोड़ की दी सौगात
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दौरे में एटा को करीब 419 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात दी। उनके कार्यक्रम को लेकर जवाहर तापीय परियोजना स्थल से लेकर अन्य कार्यक्रम स्थलों पर शनिवार को दिन भर व्यवस्थाएं जुटाई गईं। आला अधिकारियों ने परियोजना स्थल पर बनाए गए सभा स्थल में अधीनस्थ अधिकारियों की बैठक कर उन्हें व्यवस्थाओं को लेकर समझाया।
[ad_2]
Source link