[ad_1]
केमिकल कारोबारी हत्याकांड: घटनास्थल पर साक्ष्य जुटाती पुलिस, बिलखते परिजन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में केमिकल कारोबारी दिलीप गुप्ता के घर में शाहगंज के हिस्ट्रीशीटर पप्पू के भाई ऑटो चालक कासिम ने डाका डाला था। वह मास्टरमाइंड है। उसके बीहड़ में छिपे होने की आशंका है। वहीं घटना कराने में शामिल कारोबारी का नौकर लोकेश भी पुलिस के हाथ नहीं लग सका है।
सोमवार को कारोबारी के घर में डाका डाला गया था। दिलीप गुप्ता की हत्या कर बदमाश 50 लाख का माल ले गए थे। पुलिस ने मंगलवार सुबह एक बदमाश धनौली निवासी राजू कुशवाहा को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया था।
उससे पूछताछ में पता चला था कि सराय ख्वाजा के कासिम ने लोकेश के साथ मिलकर वारदात की थी। लोकेश कारोबारी का नौकर है। वहीं उनके साथ मलपुरा थाना क्षेत्र का संजू भी शामिल था। पुलिस फरार तीनों बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।
लोकेश ताजगंज थाना क्षेत्र के हज्जूपुरा इलाके का है। कासिम भी हाथ नहीं आया है। पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। बदमाशों की लोकेशन बाह और पिनाहट थाना इलाके में है। इस पर दो टीम दबिश दे रही है।
[ad_2]
Source link