[ad_1]
नगर निगम आगरा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा में वित्तीय वर्ष 2023-2024 में गृहकर जमा करने के लिए जिन बकाएदारों ने चेक दिए, वो बाउंस हो गए। नगर निगम ने ऐसे 20 बकाएदारों के खिलाफ एफआईआर कराना तय किया है।
गृहकर के बड़े बकाएदारों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर उनसे नगर निगम ने बकाया धनराशि जमा कराई थी। ऐसे 20 बकाएदारों के चेक बाउंस होकर बैंक से वापस आ गए। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने बताया कि जोनल अधिकारियों के माध्यम से ऐसे सभी प्रकरणों की जांच कराई गई।
कई बार मौका देने के बाद भी बकाया टैक्स नहीं जमा किया गया। दबाव बनाने पर जमा किया तो गलत मंशा से चेक दे दिए। बैंक में लगाने पर वो बाउंस हो गए। इस एक्ट में चेक की रकम से दोगुना अर्थदंड व दो साल तक की जेल हो सकती है।
[ad_2]
Source link