[ad_1]
यमुना एक्सप्रेस वे
विस्तार
मथुरा के मांट में यमुना एक्सप्रेस-वे पर आबकारी पुलिस व टोल प्लाजा पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक लग्जरी कार से लाखों रुपये की अवैध शराब पकड़ी है।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर चलाए जा रहे अभियान में बृहस्पतिवार को यमुना एक्सप्रेस-वे के जाबरा टोल प्लाजा पर नोएडा की तरफ से आ रही लग्जरी कार से गैर प्रांत की अंग्रेजी शराब पकड़ी है। मांट थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार ने बताया कि यह शराब गुरुग्राम से मुजफ्फरपुर बिहार ले जाई जा रही थी। शराब की तस्करी करने वाले रवि रंजन निवासी मुजफ्फरपुर बिहार एवं संजय निवासी मुजफ्फरपुर बिहार को गिरफ्तार किया है। पकड़े वाली टीम में आबकारी निरीक्षक गौरव मिश्रा, टोल चौकी प्रभारी भुवनेश दीक्षित आदि थे।
बता दें इससे पहले भी यमुना एक्सप्रेस-वे पर चेकिंग के दौरान विभिन्न तरीकों से शराब की तस्करी के मामले पकड़े गए हैं। कुछ समय पहले ही एंबुलेंस से शराब की तस्करी करने वाले गैंग का भी टीम ने खुलासा किया था।
[ad_2]
Source link