[ad_1]
साइबर फ्रॉड
– फोटो : ??? ?????
विस्तार
वृंदावन में होटल, गेस्टहाउस और आश्रमों के नाम पर वेबसाइट बनाकर श्रद्धालुओं के साथ ठगी के मामले बढ़ते जा रहे हैं। ठगी के शिकार हो रहे श्रद्धालु की शिकायत के बाद होटल और गेस्टहाउस संचालकों द्वारा कोतवाली पुलिस से शिकायत की जा रही है। ऐसे ही एक होटल प्रबंधक ने वेबसाइट बनाकर फर्जीवाड़ा करने वाले अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई है।
रुक्मिणी विहार स्थित निधिवन सरोवर पोर्टिको के जनरल मैनेजर मयंक पांडेय ने कोतवाली में दर्ज कराई एफआईआर में बताया कि किसी अज्ञात द्वारा होटल सरोवर पोर्टिको के नाम से वेबसाइट बनाई है जोकि निधिवन सरोवर पोर्टिको के नाम से मिलती है। गूगल सर्ज इंजन पर निधिवन सरोवर पोर्टिको सर्च करने पर होटल सरोवर पोर्टिको स्पोंसर्ड अंकित नजर आता है। इस कारण निधिवन आने वाले अतिथि होटल सरोवर पोर्टिको की वेबसाइट को खोलते हैं और उस पर अंकित मोबाइल नंबर पर फोन कर बुकिंग करा रहे हैं।
होटल प्रबंधक का आरोप है कि ग्राहक इस होटल की फर्जी वेबसाइट को निधिवन की साइट समझकर रूम बुकिंग कराते हैं। जब ग्राहक निधिवन सरोवर पोर्टिको पहुंचता है तो यहां बुकिंग का कोई प्रमाण नहीं होता। कई अतिथियों से धोखाधड़ी की गई है। कोतवाली प्रभारी आनंद कुमार शाही ने बताया कि निधिवन सरोवर पोर्टिको के मिलते-जुलते नाम से बनाई गई वेबसाइट से लोगों के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। जांच की जा रही है।
[ad_2]
Source link