[ad_1]
Cyber
– फोटो : iStock
विस्तार
फिरोजाबाद के जसराना में वन विभाग में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित ने कोर्ट के निर्देश पर चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना जसराना के गांव नगला धन सिंह निवासी विवेक कुमार का कहना है कि उसकी नगला बाले थाना जसराना निवासी सुरजीत कुमार के साथ दोस्ती थी। मार्च 2021 में उसके घर सुरजीत के साथ कुडी थाना खैरगढ़ निवासी विवेक कुमार, कौरारा थाना जसराना निवासी विमल वशिष्ठ एवं निजामपुर थाना जसराना निवासी मोहम्मद अफरोज उसके घर आए। इस दौरान कहा कि वन विभाग में वनरक्षक की नौकरी निकली है। नौकरी लगवाने के नाम पर पांच लाख रुपये की मांग की। आरोपियों पर भरोसा कर पीड़ित के साथ उसके बुआ के लड़के एवं गांव के ही एक अन्य युवक ने पंद्रह लाख रुपये दे दिए।
आरोपियों ने प्रशिक्षण पत्र पकड़ा दिया। पीड़ित उत्तर प्रदेश वन रक्षक प्रशिक्षण केंद्र प्रतापगढ़ पहुंचा तो उसे आगरा भेज दिया। आगरा पहुंचने पर उसे अपने साथ ठगी होने के बारे में जानकारी हुई। ठगी का अहसास होते ही पीड़ित के पैरों तले जमीन खिसक गई। आरोपियों से संपर्क करने का प्रयास किया तो नंबर बंद हो गए। मौके पर जाने पर भी आरोपियों का पता नहीं लगा।
पुलिस से कार्रवाई करने की गुहार लगाई तो कार्रवाई नहीं हुई। पीड़ित ने कोर्ट में गुहार लगाई तो कोर्ट ने पुलिस को मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। कोतवाल विनय कुमार मिश्रा ने कहा मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
[ad_2]
Source link