[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Wed, 03 Apr 2024 02:25 AM IST
कासगंज। सुन्नगढ़ी थाना क्षेत्र निवासी एक ग्रामीण से उसके पुत्र की पोस्ट ऑफिस में नौकरी लगवाने का झांसा देकर आरोपियों ने 2.52 लाख रुपये ठग लिए। ठगी का शिकार हुए ग्रामीण ने एसपी से मिलकर गुहार लगाई। एसपी के आदेश पर पुलिस ने थाने में 5 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। पुलिस अब इस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।
क्षेत्र के बस्तरमऊ गांव निवासी ग्रामीण सत्यपाल का आरोप है कि उसके पुत्र अवधेश की पोस्ट ऑफिस में नौकरी लगवाने का झांसा देकर आरोपी श्रीनिवास, बालिस्टर, मुन्नी देवी निवासी मऊ सुन्नगढ़ी, अनिल और शैलेंद्र निवासी गंगपुर कादरचौक बदायूं ने 2.52 लाख रुपये अपने खाते से ट्रांसफर करवा लिए। युवक की पोस्ट ऑफिस में जब नौकरी नहीं लगी तो ग्रामीण पैसे वापस मांगने के लिए आरोपियों के घर पहुंचा। उसके साथ गाली देते हुए जान से मारने की धमकी दी और न पैसा वापस नहीं किया।
पीड़ित ने इस मामले की शिकायत पुलिस से शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस पर पीड़ित ग्रामीण ने एसपी से मिलकर कार्रवाई की गुहार लगाई। एसपी के आदेश पर सुन्नगढ़ी थाने की पुलिस ने पांचों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया। थाना प्रभारी सुन्नगढ़ी सरिता तोमर ने बताया कि एसपी के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। जल्द की आरोपी पकड़े जाएंगे।
[ad_2]
Source link