[ad_1]
ख़बर सुनें
आगरा। एक दिसंबर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 75 घंटे, 75 डलाबघर हटाने के अभियान में नगर निगम ने कई प्रमुख सड़कों की तस्वीर बदल दी। रविवार दोपहर 12 बजे जब अभियान के 75 घंटे पूरे होंगे तो 16 सड़कों पर कचरे के ढेर की जगह सेल्फी प्वाइंट नजर आएंगे, तो कई जगह ट्री गार्ड के साथ पौधे और गमले रखे नजर आएंगे। स्कूल, कॉलेजों और मंदिरों के पास बने डलाबघरों को इस अभियान में हटाया गया है।
शनिवार को आवास विकास कॉलोनी के वार्ड 75 में राधाकृष्ण कन्या महाविद्यालय के गेट के पास डलाबघर को हटाया गया। यहां कॉलेज के छात्र-छात्राओं और स्टाफ ने नगर निगम की टीम ने सफाई के बाद खाली जगह पर पौधरोपण किया और ट्री गार्ड लगाए। क्षेत्रीय पार्षद सुषमा जैन ने बताया कि यहां सेल्फी प्वाइंट विकसित किया जा रहा है। मंदिरों और कालेजों के पास के डलाबघरों को इस अभियान में हटा दिया गया है। लोगों से सहयोग मांगा है कि दोबारा यहां कचरा न डालें। नगर निगम ने यहां चूने से रंगोली बनाई। इस दौरान कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एसके भारद्वाज, सेनेटरी इंस्पेक्टर आनंद कुमार, अजय कुमार, जूनियर इंजीनियर पूनम कुमारी आदि मौजूद रहे।
कहरई, ताजनगरी फेज-2, विभव नगर, बोदला-बिचपुरी रोड, बांकेबिहारी धाम, बालाजीपुरम रोड, औलिया रोड, काजीपाड़ा, भिक्षुक गृह, अप्सरा चौकी, अबुल उलाई दरगाह रोड, कौशलपुर, खंदारी फ्लाईओवर, हेरिटेज हॉस्पिटल, पश्चिमपुरी रोड, नामनेर और आवास विकास कॉलोनी से डलाबघर हटाकर सौंदर्यीकरण का काम किया गया है।
75 घंटे के सफाई अभियान में हमने 75 डलाबघरों को हटाकर सौंदर्यीकरण का काम किया है, लेकिन इनमें से 16 प्रमुख सड़कों और प्वाइंट को सेल्फी प्वाइंट के रूप में विकसित किया जा रहा है। बाकी प्वाइंट पर पौधे लगाने, स्टाल लगाने और बेंच आदि लगाकर फिर से कूड़ा न डालने के इंतजाम किए गए हैं। – सुरेंद्र प्रसाद यादव, अपर नगर आयुक्त
आगरा। एक दिसंबर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 75 घंटे, 75 डलाबघर हटाने के अभियान में नगर निगम ने कई प्रमुख सड़कों की तस्वीर बदल दी। रविवार दोपहर 12 बजे जब अभियान के 75 घंटे पूरे होंगे तो 16 सड़कों पर कचरे के ढेर की जगह सेल्फी प्वाइंट नजर आएंगे, तो कई जगह ट्री गार्ड के साथ पौधे और गमले रखे नजर आएंगे। स्कूल, कॉलेजों और मंदिरों के पास बने डलाबघरों को इस अभियान में हटाया गया है।
शनिवार को आवास विकास कॉलोनी के वार्ड 75 में राधाकृष्ण कन्या महाविद्यालय के गेट के पास डलाबघर को हटाया गया। यहां कॉलेज के छात्र-छात्राओं और स्टाफ ने नगर निगम की टीम ने सफाई के बाद खाली जगह पर पौधरोपण किया और ट्री गार्ड लगाए। क्षेत्रीय पार्षद सुषमा जैन ने बताया कि यहां सेल्फी प्वाइंट विकसित किया जा रहा है। मंदिरों और कालेजों के पास के डलाबघरों को इस अभियान में हटा दिया गया है। लोगों से सहयोग मांगा है कि दोबारा यहां कचरा न डालें। नगर निगम ने यहां चूने से रंगोली बनाई। इस दौरान कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एसके भारद्वाज, सेनेटरी इंस्पेक्टर आनंद कुमार, अजय कुमार, जूनियर इंजीनियर पूनम कुमारी आदि मौजूद रहे।
कहरई, ताजनगरी फेज-2, विभव नगर, बोदला-बिचपुरी रोड, बांकेबिहारी धाम, बालाजीपुरम रोड, औलिया रोड, काजीपाड़ा, भिक्षुक गृह, अप्सरा चौकी, अबुल उलाई दरगाह रोड, कौशलपुर, खंदारी फ्लाईओवर, हेरिटेज हॉस्पिटल, पश्चिमपुरी रोड, नामनेर और आवास विकास कॉलोनी से डलाबघर हटाकर सौंदर्यीकरण का काम किया गया है।
75 घंटे के सफाई अभियान में हमने 75 डलाबघरों को हटाकर सौंदर्यीकरण का काम किया है, लेकिन इनमें से 16 प्रमुख सड़कों और प्वाइंट को सेल्फी प्वाइंट के रूप में विकसित किया जा रहा है। बाकी प्वाइंट पर पौधे लगाने, स्टाल लगाने और बेंच आदि लगाकर फिर से कूड़ा न डालने के इंतजाम किए गए हैं। – सुरेंद्र प्रसाद यादव, अपर नगर आयुक्त
[ad_2]
Source link