[ad_1]
डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से मेडिकल पाठ्यक्रमों की परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। 31 अक्तूबर से बीएचएमएस की मुख्य परीक्षाओं के साथ एमबीबीएस व बीडीएस की पूरक परीक्षाएं कराई जाएंगी। परीक्षा समाप्त होने के बाद केंद्र पर ही कॉपियों की स्कैनिंग कराई जाएगी। बीएएमएस व एमबीबीएस की कॉपियां बदले जाने के प्रकरण के सामने आने के बाद सतर्कता बरती जा रही है।
डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. ओमप्रकाश का कहना है कि परीक्षा केंद्र तय कर दिए गए हैं। यह व्यवस्था बनाई गई है कि केंद्र पर ही मेडिकल पाठ्यक्रमों की परीक्षा के बाद कॉपियों की स्कैनिंग करा ली जाएगी। इससे कॉपियां बदले जाने की गुंजाइश नहीं होगी। पूरक परीक्षा में भी पूरी सतर्कता बरती जा रही है। केंद्रों पर पर्यवेक्षक तैनात किए जा रहे हैं। यह परीक्षा के दौरान पूरे समय केंद्र पर मौजूद रहेंगे।
उड़नदस्ता भी रखेगा निगरानी
एक उड़नदस्ता भी बनाया जाएगा, जो कि परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करेगा। परीक्षा नियंत्रक का कहना है कि छात्र-छात्राएं विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर परीक्षा का कार्यक्रम देख सकते हैं।
[ad_2]
Source link