[ad_1]
ख़बर सुनें
आगरा। टेढ़ी बगिया पुलिस बूथ के पास केनरा बैंक के एटीएम से रविवार दोपहर को रुपये निकालने गई महिला के साथ ठगी हो गई। ठगों ने डेबिट कार्ड साफ करने के बहाने बदल दिया। इसके बाद खाते से 52 हजार रुपये निकाल लिए। मोबाइल पर मैसेज आया, तब महिला को पता चला। एत्माद्दौला थाने की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
इस्लाम नगर, टेढ़ी बगिया निवासी रुकसार के पति काले खां का साड़ी का काम है। काले खां ने बताया कि रविवार दोपहर को एक बजे पत्नी पुलिस बूथ के पास स्थित केनरा बैंक के एटीएम से रुपये निकालने गई थीं। उन्होंने डेबिट कार्ड मशीन में लगाया। मगर, रुपये नहीं निकले। तभी पीछे से दो युवक आ गए। वह खड़े हो गए। पत्नी ने दूसरी बार कार्ड लगाया तो भी रुपये नहीं निकले। इस पर एक युवक ने कहा कि डेबिट कार्ड को साफ करना होगा। उसने पत्नी से कार्ड ले लिया। उसके हाथ में पहले से तीन से चार कार्ड थे। युवक ने एक डेबिट कार्ड पत्नी को दे दिया। पत्नी ने कार्ड को मशीन में लगाया लेकिन रुपये इस बार भी नहीं निकले। युवकों ने कहा मशीन में रुपये नहीं होंगे, यह सुनकर पत्नी घर चली गईं। वह घर पहुंची ही थीं कि तभी मोबाइल पर मैसेज आए। दो बार में खाते से 52 हजार रुपये निकल गए।
पत्नी ने बैंक से जानकारी की। उन्होंने कार्ड देखा तो किसी अशोक कुमार के नाम पर था। वह बैंक ऑफ बड़ौदा का था। उनका खाता भी बैंक ऑफ बड़ौदा में ही है। युवकों ने उसी बैंक का कार्ड दिया था, जिससे वो अपना समझें। रुकसार ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस जांच कर रही है।
साइबर सेल के एक्सपर्ट के मुताबिक, एटीएम से रुपये निकालते समय सावधान भी रहना चाहिए। बैंक भी इसके लिए आगाह करता है। अनजान व्यक्ति की मदद नहीं लेनी चाहिए। गार्ड वाले एटीएम को ही प्राथमिकता में रखें। मशीन में देख लें कि कार्ड लगाने वाली जगह पर कोई और अतिरिक्त मशीन तो नहीं लगी है। पिन हाथ से ढककर ही डालें। केबिन में एक ही व्यक्ति होना चाहिए। अगर, कोई मदद करने आता है तो झांसे में नहीं आएं। पिन नहीं बताएं। कार्ड भी हाथ में नहीं दें। उस समय रुपये निकालने से बचें।
आगरा। टेढ़ी बगिया पुलिस बूथ के पास केनरा बैंक के एटीएम से रविवार दोपहर को रुपये निकालने गई महिला के साथ ठगी हो गई। ठगों ने डेबिट कार्ड साफ करने के बहाने बदल दिया। इसके बाद खाते से 52 हजार रुपये निकाल लिए। मोबाइल पर मैसेज आया, तब महिला को पता चला। एत्माद्दौला थाने की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
इस्लाम नगर, टेढ़ी बगिया निवासी रुकसार के पति काले खां का साड़ी का काम है। काले खां ने बताया कि रविवार दोपहर को एक बजे पत्नी पुलिस बूथ के पास स्थित केनरा बैंक के एटीएम से रुपये निकालने गई थीं। उन्होंने डेबिट कार्ड मशीन में लगाया। मगर, रुपये नहीं निकले। तभी पीछे से दो युवक आ गए। वह खड़े हो गए। पत्नी ने दूसरी बार कार्ड लगाया तो भी रुपये नहीं निकले। इस पर एक युवक ने कहा कि डेबिट कार्ड को साफ करना होगा। उसने पत्नी से कार्ड ले लिया। उसके हाथ में पहले से तीन से चार कार्ड थे। युवक ने एक डेबिट कार्ड पत्नी को दे दिया। पत्नी ने कार्ड को मशीन में लगाया लेकिन रुपये इस बार भी नहीं निकले। युवकों ने कहा मशीन में रुपये नहीं होंगे, यह सुनकर पत्नी घर चली गईं। वह घर पहुंची ही थीं कि तभी मोबाइल पर मैसेज आए। दो बार में खाते से 52 हजार रुपये निकल गए।
पत्नी ने बैंक से जानकारी की। उन्होंने कार्ड देखा तो किसी अशोक कुमार के नाम पर था। वह बैंक ऑफ बड़ौदा का था। उनका खाता भी बैंक ऑफ बड़ौदा में ही है। युवकों ने उसी बैंक का कार्ड दिया था, जिससे वो अपना समझें। रुकसार ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस जांच कर रही है।
साइबर सेल के एक्सपर्ट के मुताबिक, एटीएम से रुपये निकालते समय सावधान भी रहना चाहिए। बैंक भी इसके लिए आगाह करता है। अनजान व्यक्ति की मदद नहीं लेनी चाहिए। गार्ड वाले एटीएम को ही प्राथमिकता में रखें। मशीन में देख लें कि कार्ड लगाने वाली जगह पर कोई और अतिरिक्त मशीन तो नहीं लगी है। पिन हाथ से ढककर ही डालें। केबिन में एक ही व्यक्ति होना चाहिए। अगर, कोई मदद करने आता है तो झांसे में नहीं आएं। पिन नहीं बताएं। कार्ड भी हाथ में नहीं दें। उस समय रुपये निकालने से बचें।
[ad_2]
Source link