[ad_1]
By: Inextlive | Updated Date: Sat, 09 Sep 2023 00:57:53 (IST)
पिछले कई दिनों से उमस और गर्मी से बेहाल शहरवासियों को शुक्रवार दोपहर राहत मिली. अचानक बादल छा गए. तेज हवा के साथ बूंदाबांदी होने लगी. शहर के कई एरियाज में झमाझम बारिश हुई. इसके बाद भी आसमान से रुक-रुककर रिमझिम जारी रही.
आगरा(ब्यूरो)। शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे दयालबाग के पोइया क्षेत्र और सिकंदरा इंडस्ट्रियल एरिया में तेज ठंडी हवाएं चलने लगीं। घने काले बादल छा गए। कुछ ही देर में यहां बारिश शुरू हो गई। इसके बाद शहरभर में बारिश हुई। गर्मी और उमस से लोगों को राहत मिली। न्यू आगरा, हरीपर्वत, कमला नगर, वाटरवक्र्स, रामबाग, ट्रांसयमुना, मारुति एस्टेट, सदर, राजपुर समेत शहर के कई एरियाज में राहत के बादल बरसे। करीब आधा घंटे तक हुई तेज बारिश के बाद हल्की बूंदाबांदी अब भी जारी रही।
14 तक बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार 14 सितंबर तक बारिश की संभावना जताई गई है। 9 से 12 सितंबर तक कई स्पेल में बारिश तो, 13 व 14 सितंबर को बारिश की संभावना जताई गई है।
मैक्सिमम टेम्प्रेचर 34.9 डिग्री सेल्सियस
मिनिमम टेम्प्रेचर 25.8 डिग्री सेल्सियस
इस तरह रहेगा मौसम
डेट मिनिमम – मैक्सिमम टेम्प्रेचर
9 सितंबर -24 – 32 बादल छा सकते हैं, एक से दो बारिश के स्पेल
10 सितंबर- 24 – 31 बादल छा सकते हैं, एक से दो बारिश के स्पेल
11 सितंबर -25-33 बादल छा सकते हैं, एक से दो बारिश के स्पेल
12 सितंबर- 26 -33 बादल छा सकते हैं, एक से दो बारिश के स्पेल
13 सितंबर- 27 -35 बारिश की संभावना
14 सितंबर- 26-34 बारिश की संभावना
नोट::आंकड़े डिग्री सेल्सियस में.
[ad_2]
Source link