[ad_1]
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के 89वें दीक्षांत समारोह में पांच मार्च को कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल कुल 120 पदक 77 विद्यार्थियों को प्रदान करेंगी। इसमें 19 विद्यार्थियों के हिस्से ही 51.67 फीसदी (62) पदक आएंगे। बाकी 58 विद्यार्थियों को एक-एक पदक दिए जाएंगे।
गोल्डन गर्ल एसएन मेडिकल कॉलेज की एमबीबीएस फाइनल प्रोफेशनल की छात्रा प्राची गुप्ता को 10 पदक मिल रहे हैं। नारायण कॉलेज, शिकोहाबाद की एमए हिंदी की छात्रा निवेदिता सिंह को 5, सेंट जोंस कॉलेज की एमए अर्थशास्त्र की छात्रा श्रुति माहेश्वरी और विवि के पालीवाल पार्क परिसर स्थित समाज विज्ञान संस्थान के एमएसडब्ल्यू के छात्र श्रेष्ठ वर्धन शुक्ला को 4-4 पदक मिलेंगे।
सेंट जोंस कॉलेज की बीएससी तृतीय वर्ष की इला अहमद, एसएन मेडिकल कॉलेज की एमबीबीएस फाइनल प्रोफेशनल की विशिका हरपलानी व श्री सुरेश चंद्र सिंघल महाविद्यालय की बीए तृतीय वर्ष की भावना उपाध्याय को 3-3 पदक दिए जाएंगे। वहीं, 12 पदक ऐसे हैं जो 2-2 विद्यार्थियों को दिए जाने हैं।
75.84 फीसदी पदक छात्राओं को…
दीक्षांत समारोह में 75.84 फीसदी पदक छात्राओं को ही दिए जाएंगे। 24.16 फीसदी पदक ही छात्रों के हिस्से आएंगे। 120 में से 91 पदक छात्राओं व 29 छात्रों को दिए जाने हैं।
[ad_2]
Source link