[ad_1]
केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच करती हुई।
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग की टीम को जिला अस्पताल में खामियां मिलीं। यहां डेंगू वार्ड में बुखार का मरीज भर्ती था। पैथोलॉजी लैब में गंदगी, कूलर में पानी भरा मिला। इस पर नाराजगी जताते हुए टीम ने व्यवस्था सुधारने की हिदायत दी। एसएन मेडिकल कॉलेज में डेंगू वार्ड के बाहर गंदगी दिखी।
केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग की टीम में शामिल प्रो. प्रताप सिंह और डॉ. प्रणव ज्योति दोपहर करीब एक बजे जिला अस्पताल के डेंगू वार्ड पहुंचे। यहां एक बुजुर्ग मरीज भर्ती मिला।
प्रमुख अधीक्षक से पूछा कि इसमें डेंगू की पुष्टि कब हुई। इस पर उन्होंने बताया कि अभी कोई डेंगू का मरीज भर्ती नहीं है। पूछने पर मरीज ने बताया कि बुखार आने पर स्टाफ यहां भर्ती करा गया है। इसे मरीज को जीरियाट्रिक वार्ड में शिफ्ट कराया। पैथोलॉजी लैब पहुंचे तो यहां कूलर में पानी भरा था और लीक हो रहा था।
इस पर उन्होंने कहा जब औरों से कूलर का पानी खाली करने के लिए संदेश दे रहे हैं और अपने यहां ये हाल है। इसका पानी तत्काल खाली करवाओ। लैब के कक्ष में गंदगी देखकर भी टीम भड़क गई। प्रभारी को फटकार लगाते हुए सफाई के लिए सख्त हिदायत दी। एसएन मेडिकल कॉलेज के डेंगू वार्ड के बाहर गंदगी और कचरा देखकर टीम ने नाराजगी जताई। प्रमुख अधीक्षक डॉ. अशोक अग्रवाल ने बताया कि टीम की ओर से बताए निर्देश अमल में ला रहे हैं।
डेंगू के मिल चुके हैं 8 मरीज
इस साल डेंगू के अभी तक 8 मरीज मिल चुके हैं। राहत की बात है कि सभी ठीक हो चुके हैं। बीते साल डेंगू के आगरा में करीब दो हजार से अधिक मरीज मिले थे। फिरोजाबाद और आसपास के जिलों में भी डेंगू ने कई की जान ली। केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग की टीम डेंगू के इलाज, जांच और साफ-सफाई की व्यवस्था का आकलन कर रिपोर्ट बनाएगी और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को भेजेगी।
[ad_2]
Source link