[ad_1]
CBSE (सीबीएसई)
– फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
विस्तार
सीबीएसई स्कूलों में कक्षा 10 व 12 वीं के छात्रों की हाजिरी बायोमैट्रिक मशीन से लगेगी। यह निर्देश बोर्ड की तरफ से जारी किया गया है। अभिभावकों को आधे घंटे के अंदर बच्चे की अनुपस्थिति की जानकारी भी देनी होगी। बोर्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए 75 प्रतिशत उपस्थिति होना अनिवार्य है।
उपस्थित को लेकर ये है नियम
बोर्ड परीक्षा में भाग लेने के लिए 75 प्रतिशत उपस्थिति का नियम बना हुआ है। इसका पालन कई स्कूलों की तरफ से नहीं किया जाता है। अब गड़बड़ी करना आसान नहीं होगा। बोर्ड की तरफ से सीबीएसई के स्कूलों में बायोमैट्रिक मशीन लगाने का निर्देश दिया गया है।
ये भी पढ़ें – बिस्तर पर शौहर की हैवानियत: सोते हुए किया घिनौना काम…दर्द में तड़पती रही पत्नी, अस्पताल में कराना पड़ा भर्ती
यहां लगा दी गई मशीन
हाईस्कूल और इंटर के छात्रों की हाजिरी मशीन से लगा करेगी। अप्सा के अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता का कहना है कि इन नियम से स्कूल में कम उपस्थित रहने वाले छात्रों की जानकारी सामने आएगी। प्रिल्यूड स्कूल में बायोमैट्रिक मशीन लगा दी गई है। अभिभावकों को भी उनके बच्चे की कक्षा में हाजिरी की जानकारी दी जाएगी।
ये भी पढ़ें – हापुड़ लाठीचार्ज कांड: आगरा में अधिवक्ताओं ने पुतला फूंका, फिर हुई खींचतान; छूटे पुलिस के पसीने
[ad_2]
Source link