[ad_1]
By: Inextlive | Updated Date: Fri, 25 Nov 2022 07:05:27 (IST)
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के बोर्ड एग्जाम फरवरी मंथ में प्रस्तावित हैं. उससे पहले बोर्ड ने 10 वीं के स्टूडेंट्स की मदद के लिए आइटम बैंक जारी कर दिया है. इस आइटम बैंक के जरिए से स्टूडेंट्स बोर्ड एग्जाम में आने वाले संभावित प्रश्नों के प्रारूप व कंटेंट को समझ सकेंगे. साथ ही वह उन प्रश्नों का उत्तर देकर वह खुद का आंकलन भी कर पाएंगे. इससे स्टूडेंट्स एग्जाम मेें तनाव मुक्त रहकर बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगे.
आगरा (ब्यूरो)। सीबीएसई एग्जाम में छात्र बेहतर तैयारी कर सकेंगे। बोर्ड का उद्देश्य उन विद्यार्थियों को फायदा पहुंचाना है, जो अंतिम समय में परीक्षा की तैयारी करते हैं। इस बैंक में चैप्टरवाइज महत्वपूर्ण प्रश्न उपलब्ध कराए गए हैं। इससे पहले बोर्ड सिर्फ केवल सैंपल पेपर और क्वेश्चन बैंक जारी करता था। आइटम बैंक जारी होने से विद्यार्थी अब बेहतर तैयारी कर सकेंगे। एग्जाम को लेकर स्टूडेंटट के तनाव को कम करने और एग्जाम में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए सीबीएसई बोर्ड द्वारा इस तरह की सुविधा पहली बार स्टूडेंट्स को मुहैया कराई जाएगी।
इन सब्जेक्ट के लिए जारी प्रश्न
सीबीएसई के सिटी कोआर्डिनेटर रामानंद चौहान ने बताया कि बोर्ड ने 10वीं के लिए जो आइटम बैंक जारी किया है, उसमें अंग्रेजी, गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान के लिए प्रश्न जारी किए गए हैं। इससे स्टूडेंट्स को एग्जाम का पैटर्न समझने में आसानी रहेगी। इस तरह का आइटम बैंक पहली बार जारी किया गया है।
बोर्ड दो बार कराएंगे प्री-बोर्ड
सीबीएसई अपनी बोर्ड परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित कराने जा रहा है। लिखित परीक्षा की तैयारी और अनुभव के लिए सीबीएसई 10 वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2023 के लिए इस वर्ष दो बार प्री-बोर्ड परीक्षा कराएगा। सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा फरवरी के मध्य में शुरू होना प्रस्तावित हैं। तिथियों की जानकारी बोर्ड जल्द ही जारी करेगा।
बोर्ड ने 10वीं के लिए जो आइटम बैंक जारी किया है, उसमें अंग्रेजी, गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान के लिए प्रश्न जारी किए गए हैं। इससे स्टूडेंट्स को एग्जाम का पैटर्न समझने में आसानी रहेगी। बोर्ड की ओर ये पहली इस तरह की सुविधा स्टूडेंट्स को उपलब्ध कराई गई है।
रामानंद चौहान,सीबीएसई के सिटी कोआर्डिनेटर
सीबीएसई की ओर से बेहतर पहल है, इससे स्टूडेंट्स को एग्जाम का पैटर्न समझने के साथ, किस लेवल के प्रश्न पूछे जाएंगे, इसकी भी जानकारी मिल सकेगी। इस वर्ष दो बार प्री-बोर्ड एग्जाम सीबीएसई कराएगा।
डॉ। सुशील गुप्ता, अध्यक्ष अप्सा
[ad_2]
Source link