[ad_1]
ख़बर सुनें
विस्तार
सीबीआई ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) की सलाहकार कंपनी वायंट्स सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड के एक इंजीनियर आनंद मोहन शर्मा और मथुरा स्थित एसआरएससी इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के दो निदेशकों बेदराम शर्मा और परशुराम शर्मा सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। सीबीआई ने 15 लाख रुपये की रिश्वत लेने के मामले में यह कार्रवाई की और कंपनी के मथुरा, गुरुग्राम, नोएडा और पीलीभीत स्थित कार्यालयों पर छापा मारा। कंपनी के चारों कार्यालयों से1.56 करोड़ रुपये नकद बरामद हुए हैं। एजेंसी की कार्रवाई रविवार दोपहर तक जारी रही।
एजेंसी के अधिकारियों ने बताया कि गुरुग्राम स्थित कंपनी वायंट्स सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड के अभियंता अनिल कुमार सिंह को मथुरा स्थित एसआरएससी इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड के एक कर्मचारी आनंद मोहन के साथ उस वक्त गिरफ्तार किया, जब वे कथित तौर पर रिश्वत की रकम ले रहे थे। बाद में एसआरएससी इंफ्रा के दो निदेशकों बेदराम शर्मा और परशुराम शर्मा को भी गिरफ्तार कर लिया। सीबीआई के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, आरोपियों से संबद्ध आठ स्थानों पर तलाशी ली गई, जिनमें पीलीभीत, गुरुग्राम, मथुरा और नोएडा शामिल हैं। तलाशी में करीब 1.56 करोड़ रुपये नकद, लेनदेन से जुड़े संदिग्ध दस्तावेज और मोबाइल फोन सहित डिजिटल उपकरण आदि बरामद किए गए। प्राथमिकी के मुताबिक, अनिल कुमार सिंह को राष्ट्रीय राजमार्ग 74 के सितारगंज-बरेली खंड पर एसआरएससी को आवंटित एक परियोजना की प्रगति की निगरानी के लिए एनएचएआई द्वारा एक कंसल्टेंट नियुक्त किया गया था। आरोप है कि उन्होंने परियोजना के तहत बिल को मंजूरी देने के लिए एसआरएससी इंफ्रा के उक्त अधिकारियों से रिश्वत मांगी थी।
मथुरा कार्यालय से 84 लाख रुपये की नकदी बरामद
एसआरएससी इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड के मथुरा, नोएडा और पीलीभीत स्थित कार्यालयों पर सीबीआई की छापे मारी रविवार दोपहर तक जारी रही। इस दौरान मथुरा स्थित कार्यालय से 84 लाख की नकदी और आवश्यक कागजात बरामद किए, जिन्हें सीबीआई अपने साथ ले गई। एसआरएससी इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड बडे़ स्तर पर सड़क, ओवरब्रिज आदि का निर्माण कार्य करती है। सूत्रों के मुताबिक एसआरएससी इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड का मथुरा के चंदनवन में कार्यालय है, जिस पर एजेंसी ने शनिवार देर रात छापा मारा। कंपनी के चारों जगह स्थित कार्यालयों से करीब 1.56 करोड़ नकद और निर्माण संबंधी कागजात को अपने कब्जे में लिया है। मथुरा कार्यालय से ही इंजीनियर आनंद मोहन शर्मा सहित अन्य लोगों को हिरासत में लिया है।
एजेंसी को सभी साक्ष्य उपलब्ध कराए
एसआरएससी इंफ्रा के निदेशक और भाजपा नेता शोभाराम शर्मा का कहना है सीबीआई को सभी साक्ष्य उपलब्ध कराए हैं। कार्यालय पर मिली धनराशि की डिटेल भी उन्हें दे दी है। हमारी कंपनी को सितारगंज-बरेली खंड पर आवंटित एक परियोजना संबंधी शिकायत को लेकर सीबीआई ने उनके मथुरा, नोएडा, गुरुग्राम और पीलीभीत स्थित कार्यालयों पर छापा मारा है।
[ad_2]
Source link