[ad_1]
ख़बर सुनें
विस्तार
मथुरा के बीएसए कॉलेज के सामने बैंक ऑफ बड़ौदा के पास खड़ी चौमुहां ब्लॉक के पूर्व प्रमुख की कार में रखा थैला पार कर दिया गया। थैले में डेढ़ लाख रुपये नकद और लाइसेंसी रिवॉल्वर रखी थी। बाइक सवार युवकों ने पहले चालक को कार से मोबिल ऑयल गिरने की बात कहकर झांसे में लिया, जैसे की चालक कार से उतरकर मोबिल ऑयल को देखने के लिए उतरा, तभी बाइक सवारों ने थैले पर हाथ साफ कर दिया। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई। कोतवाली पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं।
अकबरपुर निवासी चौमुहां ब्लॉक के पूर्व प्रमुख पातीराम सिसौंदिया सोमवार की शाम कार से बीएसए कॉलेज के सामने बैंक ऑफ बड़ौदा आए थे। बताया गया है कि कार को खड़ी कर वे अंदर चले गए। कार में रिश्ते का साला हरिओम निवासी सतवास और भरतपुर निवासी चालक सीट पर बैठा हुआ था। इसी बीच बाइक सवार दो युवक आए और चालक को बताया कि बोनट से मोबिल ऑयल गिर रहा है। इसे देखने के लिए चालक कार से उतरकर बोनट की तरफ गया। इसी बीच युवकों ने कार में रखा थैला पार कर दिया।
पूर्व ब्लॉक प्रमुख बैंक से आए और चालक से पूछा तो उसने बताया कि मोबिल ऑयल लीक कर रहा है, उसे चेक कर रहा हूं। कार के अंदर देखा तो थैला गायब था। चालक से पूछा तो उसने अनभिज्ञता जताई। पूर्व ब्लॉक प्रमुख ने बताया कि थैले में डेढ़ लाख रुपये, लाइसेंसी रिवॉल्वर और दो रोकड़ बही रखी थीं। सूचना पर पहुंचे कोतवाल विजय कुमार सिंह ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं। सीओ सिटी अभिषेक तिवारी ने बताया कि जल्द ही आरोपी गिरफ्त में होंगे। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
[ad_2]
Source link