[ad_1]
ख़बर सुनें
विस्तार
फिरोजाबाद में चोरों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। बीती रात चोरों ने एक घर के ताले तोड़कर हजारों की नकदी व आभूषण चोरी कर लिए। घटना की जानकारी सुबह हो सकी, जब परिवार के लोग लौटकर घर वापस आए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आसपास लगे सीसीटीवी खंगाले, लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लग सका।
खैरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव नगला कल्याण निवासी रविंद्र कुमार थाना उत्तर क्षेत्र के मोहल्ला टापाकलां निवासी रविंद्र के मकान का ताला तोड़कर चोर दो तोले से अधिक के आभूषण व सात हजार रुपये नकद चोरी कर ले गए। पीड़ित को घटना के बारे में शुक्रवार सुबह जानकारी हो सकी। रविंद्र कुमार ने बताया कि वे यहां डॉ. नवनीत शुक्ला के मकान में किराए पर निवास करते हैं। उनकी पत्नी सुलेखा बृहस्पतिवार को गांव गई थी। वह मकान का ताला लगाकर शाम को ड्यूटी पर गए थे। देर रात चोरों ने मकान का ताला तोड़ दिया। इसकी जानकारी क्षेत्रीय लोगों की सूचना पर शुक्रवार सुबह हो सकी। मकान में चोरी होने की सूचना पर पीड़ित परिजनों के साथ मौके पर पहुंचे और थाना उत्तर पुलिस को सूचना दी।
सूचना पर थानाध्यक्ष उत्तर नरेंद्र कुमार शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला है, लेकिन चोरों के बारे में पुलिस को कोई ठोस जानकारी नहीं मिल सकी। पीड़ित रविंद्र कुमार ने बताया कि चोर करीब दो तोले सोने के आभूषण व सात हजार रुपये की नकदी चोरी कर ले गए हैं। थानाध्यक्ष उत्तर नरेंद्र कुमार शर्मा का कहना है कि पीड़ित ने तहरीर दी है। मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
[ad_2]
Source link