[ad_1]
Crime News Demo
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के कासगंज में महिला से एक लाख रुपये की लूट का मामला पुलिस के लिए चुनौती बनी है। घटना के पांच दिन के बाद भी पुलिस खाली हाथ हैं। घटना के खुलासे के लिए मुखबिरों और पुलिस की तीन टीमों को सक्रिय किया है। अभी तक घटना के आरोपियों से पुलिस दूर हैं।
घटना सोरोंजी थाना क्षेत्र के होडलपुर गांव की है। गांव निवासी कटोरी देवी, कैनरा बैंक से अपने भतीजे की शादी के लिए एक लाख रुपये निकालकर थैले में रखकर ला रही थी। बाइक सवार लुटेरों ने रोडवेज बस स्टैंड के समीप उससे लूट की। रुपयों के साथ थैला में मोबाइल भी रखा था। घटना के बाद लुटेरे मौके से भाग गए। मामले में महिला ने अज्ञात बाइक सवार लुटेरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।
घटना के खुलासे के लिए एसपी अर्पणा रजत कौशिक ने घटना के खुलासे के लिए एसओजी, सर्विलांस और थाना पुलिस की टीम को लगाया है। वहीं, मुखबिर की सक्रिय किया गया। घटना के पांच दिन बाद भी लुटेरों की जानकारी नहीं हो सकी है। एएसपी राजेश भारती ने बताया कि घटना के खुलासे के लिए पुलिस की टीम को सक्रिय किया गया है। कुछ अहम सुराग मिले हैं। शीघ्र ही घटना का खुलासा किया जाएगा।
[ad_2]
Source link