[ad_1]
ख़बर सुनें
विस्तार
फिरोजाबाद के आगरा गेट बस स्टैंड के समीप शनिवार को पुलिस पर फायरिंग करने वाले दुष्कर्म के आरोपी जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज हुआ है। यह कार्रवाई दक्षिण पुलिस ने शिकोहाबाद में तैनात उपनिरीक्षक की तहरीर पर की है। शिकोहाबाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल भेज दिया है।
लाइनपार थाना क्षेत्र के मोहल्ला नगला विश्नू निवासी योगेश यादव ने उत्तर थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती को अपने प्रेम जाल में फंसाने के साथ ही उसके साथ शिकोहाबाद स्थित एक होटल में दुष्कर्म किया था। इस बीच आरोपी ने युवती की अश्लील वीडियो बनाने के साथ ही उसको ब्लेकमैल करना शुरू कर दिया। अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देने के साथ ही आरोपी युवक ने युवती से पैसे भी हड़पे थे।
शिकायत के बाद पुलिस आरोपी को खोज रही थी। इसी बीच शनिवार को मुखबिर की सूचना पर शिकोहाबाद पुलिस ने आरोपी को दक्षिण थाना क्षेत्र स्थित आगरा गेट बस स्टैंड के पास से पकड़ा तो आरोपी ने पुलिस पर तमंचा से फायर कर दिया। इस दौरान पुलिसकर्मी बालबाल बच गए थे। देर शाम दक्षिण थाना पुलिस ने आरोपी योगेश यादव के खिलाफ शिकोहाबाद थाने में तैनात उपनिरीक्षक विक्रांत तोमर की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
थानाध्यक्ष दक्षिण बैजनाथ सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। वहीं आरोपी के खिलाफ शिकोहाबाद थाना पुलिस ने कार्रवाई कर जेल भेज दिया है।
[ad_2]
Source link