[ad_1]
women crime
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
वृंदावन के रमणरेती इलाके स्थित रशियन बिल्डिंग के पास 25 अक्तूबर की रात को राजस्थान के श्रीगंगानगर निवासी विकास गर्ग की हत्या के मामले में पुलिस ने प्रेमिका की नाबालिग भतीजी यानी मुंहबोली बेटी को हिरासत में लेकर कार्रवाई की है। इस मामले में पुलिस ने पहले इसके प्रेमी और उसके दोस्त को गिरफ्तार किया था। पुलिस अब हत्या में शामिल मां की तलाश में जुटी है।
25 अक्तूबर 2023 की रात को विकास गर्ग की हत्या के मामले में मृतक के भाई नितिन गर्ग ने पड़ोस में ही रहने वाली पूजा, उसके पति एवं बेटी के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था।
इस मामले में कोतवाली पुलिस ने जब सीसीटीवी फुटेज खंगाले और जांच की तो युवक की हत्या धारदार हथियार से श्रीगंगानगर के जवाहर नगर निवासी रणमीत सिंह ने साथी अमन पुंशी के साथ मिलकर की थी, जिसमें मां और बेटी की संलिप्त पाई गई।
मृतक से तंग आकर बेटी ने ही प्रेमी और उसके दोस्त से मिलकर हत्या की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने रणमीत और अमन पुंशी को 30 अक्तूबर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। रणमीत सिंह ने पुलिस पूछताछ में आरोप स्वीकारते हुए कहा था कि उसकी प्रेमिका की मां पूजा ने विकास गर्ग की हत्या को उकसाया था।
[ad_2]
Source link