[ad_1]
थाना रकाबगंज
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा के रकाबगंज थाने के सामने स्थित एंग्लो बंगाली कन्या इंटर कॉलेज के प्रबंध तंत्र के विवाद की आंच जिला विद्यालय निरीक्षक दिनेश कुमार तक पहुंच गई है। इस मामले में दिनेश कुमार और कार्यालय के वरिष्ठ सहायक नवीन कुमार के विरुद्ध थाना नाई की मंडी में धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया है। मुकदमे में उन पर कॉलेज प्रबंधक का सहयोग नहीं करने, दबाव बनाने के लिए फर्जी शपथपत्र और कूटरचित रिपोर्ट तैयार कर प्रबंध तंत्र को क्षति पहुंचाने के आरोप लगाए गए हैं।
मुकदमा अछनेरा के सूरोठी निवासी भूपेंद्र सिंह ने दर्ज कराया है। उनका आरोप है कि जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) आगरा दिनेश कुमार और रामनगर, शाहगंज निवासी वरिष्ठ सहायक नवीन कुमार गुप्ता एंग्लो बंगाली कन्या इंटर काॅलेज के प्रबंधक देवजीत घोष का सहयोग करने पर हमें शिक्षा माफिया कहते हैं।
मुकदमे में आरोप लगाया गया है कि उन्होंने षड्यंत्र के तहत एक कूटरचित शपथपत्र तैयार कराया, जिसमें डाक प्रेषण पंजिका अपने ही कार्यालय के वरिष्ठ सहायक कृष्णमोहन त्यागी के कब्जे में दर्शाकर आरोप लगाया कि प्रबंधक देवजीत घोष, मैंने (भूपेंद्र चौधरी), गिरीश त्यागी व सीमा त्यागी ने नवीन कुमार गुप्ता से पंजिका छीनकर कृष्णमोहन त्यागी को दे दी।
साथ ही एक कूटरचित रिपोर्ट तैयार कर संयुक्त शिक्षा निदेशक आगरा मंडल को भेज दी, जिसमें विद्यालय प्रबंधतंत्र को क्षति पहुंचाने के तमाम आरोप लगाए हैं। साथ ही विद्यालय की प्रबंध समिति के निर्वाचन को मान्यता दिए जाने संबंधी पत्रावली पर भी हस्ताक्षर करा लिए। इस मामले में थाना नाई की मंडी में धोखाधड़ी, कूटरचित दस्तावेज तैयार करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय ने बताया कि साक्ष्यों के संकलन के बाद कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Source link