[ad_1]
ख़बर सुनें
विस्तार
आगरा के थाना हरीपर्वत में लखनऊ नगर निगम के चीफ इंजीनियर संजय कटियार और भाजयुमो नेता अमित सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मुकदमा बलवा और कार्यालय में घुसकर धमकी देने की धारा में लिखा गया है। इस संबंध में एडीजी जोन से शिकायत की गई थी। पुलिस विवेचना के बाद कार्रवाई करेगी।
हीलियोस अपार्टमेंट, प्रोफेसर कॉलोनी निवासी रवि जैन का रतन प्रकाशन मंदिर के नाम से पुस्तक प्रकाशन और भवन निर्माण का कारोबार है। उन्होंने दर्ज कराए मुकदमे में आरोप लगाया कि लखनऊ नगर निगम के चीफ इंजीनियर संजय कटियार ने उनसे आगरा में तैनाती के दौरान संपर्क किया था।
चीफ इंजीनियर ने जाल में फंसाकर व्यापार में निवेश की बात कही। रवि जैन ने 15 प्रतिशत ब्याज पर 65 लाख रुपये का निवेश किया। मगर, तुरंत संजय कटियार ने रकम वापस मांगी। 15 प्रतिशत अतिरिक्त के रूप में 15 लाख रुपये पत्नी उपमा के खाते में देने के लिए कहा।
[ad_2]
Source link