[ad_1]
आगरा जमीन कांड: कैमरे लगाने पहुंचे लोग
– फोटो : संवाद
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में करोड़ों की जमीन पर केयरटेकर रहे रवि कुशवाह और उसके भाई शंकरिया के जेल जाने के बाद परिवार भी घर खाली करके चला गया। इसकी जानकारी पर बुधवार को मैनपुरी के प्रियांशु यादव पक्ष के तीन लोग पहुंचे। सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए लोकेशन चेक किया। इसकी जानकारी पर पहुंची पुलिस ने तीनों को हिरासत में ले लिया। उनसे पूछताछ की जा रही है।
रवि कुशवाहा के परिवार को मंगलवार को पुलिस ने जेल भेजा था। उधर, पुलिस कार्रवाई के बाद रवि की पत्नी और अन्य लोग घर खाली करके चले गए। जमीन पर अब कोई नहीं रह रहा है। मुख्य गेट पर ताला तक नहीं है। बुधवार को तीन लोग पहुंचे। पुलिस का कहना है कि उन्होंने खुद को प्रियांशु पक्ष का बताया। वह जमीन को देखने लगे। यह भी देखा कि कहां पर कैमरे लगाए जा सकते हैं। थाना जगदीशपुरा पुलिस को इसकी जानकारी मिल गई। पुलिस ने तीनों को पकड़ लिया। थाने लाकर पूछताछ की गई। मामले में तीनों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
[ad_2]
Source link