[ad_1]
By: Inextlive | Updated Date: Fri, 03 Feb 2023 07:15:22 (IST)
आगरा इंटरवेंशन कार्डियोलॉजी सोसाइटी के बैनर तले 4 और 5 फरवरी को फतेहाबाद रोड स्थित होटल डबल ट्री बाय हिल्टन में दो दिवसीय नेशनल कॉन्फ्रेंस कार्डियोलॉजी आगरा लाइव 3.0 आयोजित की जाएगी. यह जानकारी गुरुवार को सोसाइटी के पदाधिकारियों ने गुरुवार शाम होटल भावना क्लाक्र्स इन में कॉन्फ्रेंस का ब्रोशर जारी करते हुए दी.
आगरा(ब्यूरो)। सोसाइटी के प्रेसिडेंट प्रोफेसर डॉ। वीके जैन ने बताया कि कार्डियोलॉजी के क्षेत्र में निरंतर प्रगति और शोध हो रहे हैं। नई तकनीक आ रही हैं। इनसे हृदय रोग की जांचों और निदान के क्षेत्र में अभूतपूर्व सफलता मिली है। इन्हीं जानकारियों को दो दिवसीय कॉन्फ्रेंस में देशभर के डॉक्टर साझा करेंगे।
300 से अधिक जाने-माने चिकित्सक सहभागिता करेंगे
आयोजन एवं साइंटिफिक सचिव डॉ। सुवीर गुप्ता ने बताया कि दो दिवसीय कॉन्फ्रेंस में हार्ट फेलियर के कारण एवं निदान, कोरोनरी आर्टरी डिजीज, एक्यूट कोरोनरी सिंड्रोम, वोल्वुलर हार्ट डिसीज, अरिथमिया एवं पेसिंग, ईको कार्डियोग्राफी, बाईपास सर्जरी, हृदय वाल्व और सर्जरी, डायबिटीज और हृदय रोग आदि विषयों पर विशेषज्ञ अपना प्रेजेंटेशन देंगे। एकेडमिक कोऑर्डिनेटर डॉ। हिमांशु यादव ने बताया कि दो दिवसीय नेशनल कॉन्फ्र ंस में दिल्ली, राजस्थान, लखनऊ, मेरठ, हरियाणा, पंजाब और आगरा से 40 विशेषज्ञ चिकित्सकों समेत 300 से अधिक जाने-माने चिकित्सक सहभागिता करेंगे।
यह रहेंगे शामिल
दो दिवसीय कांफ्रेंस में डॉ। आरआर कासलीवाल, डॉ। सुभाष चंद्रा, डॉ। विवेक कुमार, डॉ। दीपक अग्रवाल, डॉ। मनीष शर्मा, डॉ। विनीश जैन, डॉ। मुकेश गोयल , डॉ। इशान गुप्ता, डॉ। नीरज कुमार, डॉ। प्रवेग गोयल, डॉ। हिमांशु यादव, डॉ। सुमित अग्रवाल, डॉ। सौरभ नागर, डॉ। बसंत गुप्ता, डॉ। वरुण शर्मा और डॉ। रजत रावत सहभागिता करेंगे।
[ad_2]
Source link