[ad_1]
ख़बर सुनें
आगरा। सहालग में चोरी करने के लिए गिरोह ने एक स्विफ्ट डिजायर कार 60 हजार रुपये महीने के किराए पर ली थी। ब्रांडेड कपड़े और जूते पहनकर उसी कार से घूमते थे। जहां मौका मिला समारोह में घुसकर शगुन के लिफाफों और गहनों वाला बैग पार कर देते थे। एसपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि थाना जगदीशपुरा पुलिस ने सांसी गैंग के चार बदमाशों को दबोचा है। इनसे लाखों के माल भी बरामद किए गए हैं।
एसपी सिटी ने बताया कि आगरा में बड़ी संख्या में डेस्टिनेशन मैरिज भी होती हैं। सभी लोग बाहरी होते हैं। ऐसी शादियों में गिरोह वारदात करता है। जिला राजगढ़ थाना बोड़ा के गांव हुलखेड़ी और गुलखेड़ी से गैंग वारदात करने निकलते हैं। गिरोह में किशोर भी रहते हैं। ये लोग सहालग के मौसम में ही आ जाते हैं। गैंग के सदस्य शादी समारोह में वर-वधू के माता-पिता व रिश्तेदार का शगुन के लिफाफे व जेवर वाला बैग पार कर देते हैं। पिछले दिनों जगदीशपुरा क्षेत्र स्थित बीडी गार्डन में शादी समारोह में दूल्हे के पिता का बैग चुरा लिया गया था। बैग में लाखों के जेवर और नकदी थे।
उन्होंने बताया कि गैंग में दो सदस्य राजगढ़ जिले के हैं। दो आरोपी फिरोजाबाद के हैं। इनकी दोस्ती जेल में हुई थी। आरोपियों की मां जेल में बंद थीं। दोनों मिलने जाया करते थे, वहीं मिले और गिरोह बना लिया। आरोपी कार से घूमते थे। पुलिस रोकती थी तो बोल देते थे कि शादी से लौट रहे हैं। पकड़े गए लोगों में ऋषिकेश ठाकुर व नीरज निवासी हुलखेड़ी थाना बोडा, (राजगढ़, मध्यप्रदेश), अमित धाकड़े व अजय प्रताप निवासी पहाड़ीपुरा थाना नारखी, फिरोजाबाद शामिल हैं। गिरोह से लाखों रुपये के चांदी व सोने के जेवर, कार और 12 हजार रुपये बरामद किए हैं।
– बीडी गार्डन में दूल्हे के पिता का बैग चोरी हुआ था। लाखों के जेवरात रखे थे।
– अक्तूबर में अलबतिया में कुआं वाली गली में एक घर में चोरी की थी।
– शिव विहार कॉलोनी में सीसीटीवी कैमरे तोड़कर बंद मकान में चोरी की थी।
– अगस्त में बिचपुरी में रेलवे लाइन के किनारे बनी कॉलोनी के बाहर की तरफ बने घर में चोरी की थी।
– पुष्पदीप एंकलेव फेस 1 के एक बंद मकान में जेवरात और नकदी चुराए थे।
– आवास विकास कॉलोनी के सेक्टर 6सी के एक मकान के ताले तोड़कर जेवरात और स्कूटर चुराया था। स्कूल ग्वालियर में छोड़ दिया था। वहां एक्सीडेंट हो गया था।
आगरा। सहालग में चोरी करने के लिए गिरोह ने एक स्विफ्ट डिजायर कार 60 हजार रुपये महीने के किराए पर ली थी। ब्रांडेड कपड़े और जूते पहनकर उसी कार से घूमते थे। जहां मौका मिला समारोह में घुसकर शगुन के लिफाफों और गहनों वाला बैग पार कर देते थे। एसपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि थाना जगदीशपुरा पुलिस ने सांसी गैंग के चार बदमाशों को दबोचा है। इनसे लाखों के माल भी बरामद किए गए हैं।
एसपी सिटी ने बताया कि आगरा में बड़ी संख्या में डेस्टिनेशन मैरिज भी होती हैं। सभी लोग बाहरी होते हैं। ऐसी शादियों में गिरोह वारदात करता है। जिला राजगढ़ थाना बोड़ा के गांव हुलखेड़ी और गुलखेड़ी से गैंग वारदात करने निकलते हैं। गिरोह में किशोर भी रहते हैं। ये लोग सहालग के मौसम में ही आ जाते हैं। गैंग के सदस्य शादी समारोह में वर-वधू के माता-पिता व रिश्तेदार का शगुन के लिफाफे व जेवर वाला बैग पार कर देते हैं। पिछले दिनों जगदीशपुरा क्षेत्र स्थित बीडी गार्डन में शादी समारोह में दूल्हे के पिता का बैग चुरा लिया गया था। बैग में लाखों के जेवर और नकदी थे।
उन्होंने बताया कि गैंग में दो सदस्य राजगढ़ जिले के हैं। दो आरोपी फिरोजाबाद के हैं। इनकी दोस्ती जेल में हुई थी। आरोपियों की मां जेल में बंद थीं। दोनों मिलने जाया करते थे, वहीं मिले और गिरोह बना लिया। आरोपी कार से घूमते थे। पुलिस रोकती थी तो बोल देते थे कि शादी से लौट रहे हैं। पकड़े गए लोगों में ऋषिकेश ठाकुर व नीरज निवासी हुलखेड़ी थाना बोडा, (राजगढ़, मध्यप्रदेश), अमित धाकड़े व अजय प्रताप निवासी पहाड़ीपुरा थाना नारखी, फिरोजाबाद शामिल हैं। गिरोह से लाखों रुपये के चांदी व सोने के जेवर, कार और 12 हजार रुपये बरामद किए हैं।
– बीडी गार्डन में दूल्हे के पिता का बैग चोरी हुआ था। लाखों के जेवरात रखे थे।
– अक्तूबर में अलबतिया में कुआं वाली गली में एक घर में चोरी की थी।
– शिव विहार कॉलोनी में सीसीटीवी कैमरे तोड़कर बंद मकान में चोरी की थी।
– अगस्त में बिचपुरी में रेलवे लाइन के किनारे बनी कॉलोनी के बाहर की तरफ बने घर में चोरी की थी।
– पुष्पदीप एंकलेव फेस 1 के एक बंद मकान में जेवरात और नकदी चुराए थे।
– आवास विकास कॉलोनी के सेक्टर 6सी के एक मकान के ताले तोड़कर जेवरात और स्कूटर चुराया था। स्कूल ग्वालियर में छोड़ दिया था। वहां एक्सीडेंट हो गया था।
[ad_2]
Source link