[ad_1]
शुक्रवार को नुनिहाई, आवास विकास कॉलोनी, जीवनी मंडी, अलबतिया रोड, बोदला जगदीशपुरा रोड समेत सड़कों के धंसने से बड़े-बड़े गड्ढे हो गए। दो पहिया और चार पहिया वाहनों के साथ इन गड्ढों में ट्रैक्टर और ट्रक भी फंस गए, जबकि कई वाहन गड्ढों में फंसकर पलट गए। इस वजह से पूरे दिन ट्रैफिक जाम लगा रहा।
बीते साल आवास विकास कॉलोनी के सेक्टर-8 में सीवर लाइन बिछाने के लिए की गई खोदाई के बाद जलनिगम ने मिट्टी का कॉम्पेक्शन किए बिना सड़क बना दी जो शुक्रवार को धंस गई। यहां 15 फुट लंबा गड्ढा हो गया, जिसमें दो साइकिल सवार गिर पड़े, जबकि शाम को अंधेरे में बाइक सवार गिर पड़ा। यहां गड्ढे का आकार लगातार बढ़ता जा रहा है।
नुनिहाई में जिला उद्योग केंद्र के सामने बीते साल भी सड़क धंसी थी। इस बार भी यहां 15 फुट लंबा गड्ढा हो गया। पुलिया का एक हिस्सा यहां ढह गया। नुनिहाई रोड पर सड़क धंसने से हुए गड्ढे के कारण ट्रैफिक रुक गया। एत्मादपुर के विधायक धर्मपाल सिंह ने निरीक्षण कर हालात देखे। बोदला सब्जीमंडी के पास भी 10 फुट से बड़ा गड्ढा हो गया।
जीवनीमंडी रोड पर आगरा स्मार्ट सिटी कंपनी ने पानी की पाइपलाइन बिछाई है। जीवनीमंडी रोड पर ही सड़क पर 12 से ज्यादा गड्ढे हुए हैं, जहां वाहन चालकों का चलना मुहाल हो गया। दो से तीन फुट चौड़े और गहरे गड्ढों के कारण दोपहर में चार कारें इनमें फंस गईं, जिन्हें एक दूसरे की मदद से निकाला जा सका।
[ad_2]
Source link