[ad_1]
कार में लगी आग
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
आगरा में बुधवार देर रात एक कार में अचानक आग लग गई। आग लगने से कार में तेज धमाका हुआ, जिससे दहशत फैल गई। लोग घरों से बाहर निकल आए। पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी। मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया है।
जानकारी के अनुसार न्यू आगरा के कम्यूनिटी हाल पार्क के समीप एक मकान के बाहर कार खड़ी थी। देर रात कार में आग लग गई। कार में जब धमाका हुआ तब लोग घरों से बाहर निकले। तब तक कार आग का गोला बन चुकी थी। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग को बुझाया। जिस कार में आग लगी, वो दयालबाग निवासी गोविंद चाहर की है।
[ad_2]
Source link