[ad_1]
ख़बर सुनें
विस्तार
आगरा छावनी परिषद के इलाके में घूमंतू कुत्तों को पकड़कर उनकी नसबंदी कराई जाएगी। इसके लिए छावनी प्रशासन ने नगर निगम के अधिकारियों के साथ सहमति बना ली है। इसमें छावनी के कर्मचारी भी सहयोग करेंगे। छावनी प्रशासन निगम को नसबंदी के लिए भुगतान भी करेगा।
छावनी के आठ वार्डों में भी घूमंतू कुत्तों से लोग परेशान हैं। पर्यटक स्थलों जैसे आगरा किले के आसपास भी काफी संख्या में कुत्ते हैं। ऐसे में छावनी प्रशासन ने इन कुत्तों ने पकड़ने के लिए नगर निगम को पत्र लिखकर अवगत कराया था। इसके बाद निगम प्रशासन ने नसबंदी के शुल्क के बारे में जानकारी दी। छावनी के अधिकारियों ने नगर निगम के अधिकारियों से मुलाकात करके नसबंदी के लिए प्रत्येक कुत्ते के लिए 1160 रुपये जमा करने पर सहमति जता दी है।
अब निगम की टीमों के साथ छावनी के कर्मचारी कुत्तों को पकड़वाने में सहयोग करेंगे। इसके बाद नगर निगम की टीमें नसबंदी के बाद कुत्तों को उन्हीं इलाकों में छोड़ देंगी। इसके साथ ही छावनी घुमंतू गोवंश सहित अन्य पशुओं की धरपकड़ के लिए भी कार्ययोजना पर काम कर रहा है, ताकि छावनी के क्षेत्र को घूमंतू पशुओं से मुक्त कराया जा सके।
[ad_2]
Source link