[ad_1]
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : Social media
ख़बर सुनें
विस्तार
एटा के अवागढ़ में महिला पीआरडी जवान को कैंटर में लिफ्ट देकर चालक और क्लीनर ने उसके साथ छेड़छाड़ की। पीआरडी जवान ने बताया कि आरोपी अपहरण कर दुष्कर्म करना चाहते थे। महिला के चीखने पर राहगीरों ने कैंटर का पीछा किया और उसे बचाया।
थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला पीआरडी में नौकरी करती है। इन दिनों उसकी ड्यूटी एटा महिला थाने में चल रही है। बृहस्पतिवार की शाम वह एटा आने के लिए अवागढ़ अड्डे पर रोडवेज बस का इंतजार कर रही थी। उस समय वर्दी में थी। इस दौरान एक कैंटर आया और अलीगंज जाने की बात कही। महिला को एटा छोड़ने की बात कह कर कैंटर में बैठा लिया। बसुंधरा पहुंचते ही चालक ने कैंटर को एका की ओर मोड़ दिया, जब उसने कारण पूछा तो चालक ने कहा चुपचाप बैठी रहो।
आरोपियों ने दुष्कर्म कर हत्या की धमकी देते हुए छेड़छाड़ शुरू कर दी। वह चिल्लाई, इस पर कुछ लोगों ने कैंटर का पीछा किया। गांव गलुआ के पास लोगों ने कैंटर को रुकवाया। पुलिस भी मौके पर पहुंची और उसे चौकी लेकर आई। पीड़िता ने बताया कि आरोपियों को ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले किया था। थानाध्यक्ष फूलचंद्र ने बताया कि महिला पीआरडी की तहरीर के आधार पर दो लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है।
9 वर्ष से पीआरडी में कर रही नौकरी
महिला के भाई ने बताया कि उसकी बहन नौ वर्ष से पीआरडी में नौकरी कर रही है। उसके दो छोटे बच्चे हैं। कई बार उसकी बहन ने आरोपियों से विनती की, लेकिन आरोपियों ने उसकी एक नहीं सुनी।
[ad_2]
Source link