[ad_1]
सेना भर्ती रैली में दौड़ते अभ्यर्थी (फाइल)
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
सेना भर्ती में बारिश से खलल पड़ रहा है। शुक्रवार रात 12 बजे से फतेहाबाद और मांट तहसील के युवाओं की भर्ती होनी थी, लेकिन बारिश के कारण उन्हें शनिवार दोपहर 12 बजे करीब 12 घंटे बाद प्रवेश प्रक्रिया में शामिल होने का मौका मिला। शनिवार को जसराना व किरावली तहसील की भर्ती के लिए भी घंटों अभ्यर्थियों को इंतजार करना पड़ा।
आगरा के कीठम स्थित आनंद इंजीनियरिंग कॉलेज में 12 जिलों के अभ्यर्थियों की सेना भर्ती चल रही है। 10 अक्तूबर तक होने वाली भर्ती में 1.75 लाख युवाओं ने पंजीकरण कराया था। शुक्रवार को आगरा की फतेहाबाद और मथुरा की मांट क्षेत्र की भर्ती थी। रात 12 बजे से भर्ती के लिए प्रवेश शुरू होते, लेकिन लगातार बारिश के कारण व्यवस्थाएं चरमरा गई।
बारिश ने बढ़ाई परेशानी
जिसके कारण रात में अभ्यर्थियों को भर्ती स्थल पर प्रवेश नहीं मिला। शनिवार सुबह भी बारिश होने के कारण अभ्यर्थियों को सिर छुपाने तक की जगह नहीं मिली। दोपहर 12 बजे से फिर उनकी कतारें लग गईं। हाईवे पर युवा झुंड में घूमते रहे। फतेहाबाद निवासी एक अभ्यर्थी ने बताया कि बारिश में सिर छिपाने तक की जगह नहीं मिली। कई युवा बीमार हो गए।
आज सदर तहसील के युवाओं की भर्ती
रविवार को आगरा की सदर तहसील के युवाओं की भर्ती होगी। सोमवार को भर्ती का अंतिम दिन है। उस दिन सभी छूटे हुए अभ्यर्थियों को मौका मिलेगा। जिनकी भर्ती पिछले दिनों बारिश के कारण स्थगित हो गई, उन जिलों के अभ्यर्थियों की भर्ती प्रक्रिया भी सोमवार को होगी।
[ad_2]
Source link