[ad_1]
नहर।
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
आगरा के लोअर सिंचाई खंड की इटावा तक 600 किमी लंबाई में फैली 70 से अधिक नहरें माइनर 10 अक्तूबर से 31 अक्तूबर तक बंद रहेंगी। इस दौरान नहरों में सिल्ट सफाई का कार्य किया जाएगा।
सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता सौरभ शरद गिरी के अनुसार सभी किसान भाइयों व जनप्रतिनिधि, प्रधान इस दौरान नहर सफाई कार्य का अपने अपने क्षेत्रों में निरीक्षण कर लें। कोई शिकायत हो तो कंट्रोल रूम नम्बर 9458095419 पर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक दर्ज कराएं।
उन्होंने बताया कि नहरों की सफाई के दौरान नहरों को अवैध ढंग से काटकर, पंप व मोटर रखकर पाइप लाइन से पानी चोरी की विभागीय इंजीनियर और सींचपाल जांच निरीक्षण करेंगे। अवैध कुलावों से पानी चोरी करने पर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। नहरों से बीच रास्ते अवैध ट्रॉली व पंप रख पाइप से पानी निकालने से नहरों के अंतिम छोर पर किसानों तक सिंचाई के लिए पानी नहीं पहुंच पाता है।
[ad_2]
Source link