[ad_1]
By: Inextlive | Updated Date: Wed, 22 Nov 2023 00:51:41 (IST)
पूरे बाजार में कोई टॉयलेट नहीं है. ऑटोमोबाइल का सिर्फ शहर ही नहीं, बल्कि मंडल का ये प्रमुख मार्केट है. रोज हजारों की संख्या में यहां कस्टमर आता है. टॉयलेट लगने पेट्रोल पंप की ओर दौड़ता है या फिर खुले में टॉयलेट करने को मजबूर होता है. अगर कोई महिला कस्टमर को टॉयलेट जाना होता है तो आसपास स्थित मकान वालों से रिक्वेस्ट करनी होती है. ये स्थिति सिर्फ बालूगंज बाजार की नहीं, बल्कि शहर के अधिकतर बाजारों में जहां रोज हजारों का फुटफॉल रहता है, वहां पब्लिक टॉयलेट का अभाव है.
आगरा(ब्यूरो)। किनारी बाजार के व्यापारी गुड्डू सिंघल ने बताया कि अगर किसी कस्टमर को टॉयलेट जाना है तो उसे चौराहे पर जाना पड़ता है। वह टॉयलेट दवा मार्केट के पास स्थित है। कसरेट बाजार, सेठ गली, जौहरी बाजार, रावतपाड़ा, आजाद गली, नमक की मंडी, सुभाष बाजार, दवा मार्केट आदि बाजारों के बीच वही एकमात्र पब्लिक टॉयलेट है। इस टॉयलेट पर कभी-कभी तो स्थिति ये बन जाती है कि यूरिनल करने के लिए लाइन लगानी पड़ती है। शाहगंज और उसके आसपास के बाजारों में करीब 800 दुकानें हैं। कपड़े का ये प्रमुख मार्केट है। लेकिन यहां भी टॉयलेट का अभाव है। पूरे बाजार में कोई भी पब्लिक टॉयलेट नहीं है। जबकि यहां खरीदारी के लिए आने वाले कस्टमर में महिलाओं की संख्या अधिक रहती है।
बाजारों में नहीं है पब्लिक टॉयलेट
बालूगंज मार्केट में कोई पब्लिक टॉयलेट नहीं है। जबकि ऑटोमोबाइल का ये प्रमुख मार्केट है। यहां रिटेल के साथ होलसेल का भी कारोबार होता है। रोज बड़ी संख्या में शहर के साथ आसपास के जिले फिरोजाबाद, मथुरा समेत पूरे मंडल से यहां कस्टमर आते हैं। बावजूद इसके बाजार में पब्लिक टॉयलेट नहीं है।
सुरेंद्र सिंह चावला, व्यापारी, बालूगंज
शाहगंज बाजार में करीब 800 दुकानें हैं। लेकिन यहां कोई पब्लिक टॉयलेट नहीं है। नगर निगम अधिकारियों से भी कई बार बाजार में टॉयलेट निर्माण की मांग की गई, लेकिन अब तक कोई टॉयलेट नहीं बन सका है। कस्टमर के साथ क्षेत्रीय व्यापारियों को भी समस्या का सामना करना पड़ता है।
कृष्ण कुमार जग्गी, अध्यक्ष, शाहगंज बाजार कमेटी
मेरी दुकान के बराबर से ही यूरिनल बना हुआ है। 15-15 दिन तक यहां साफ-सफाई नहीं होती है। बदबू में बैठने को मजबूर होना पड़ता है। शिकायत करें भी तो किस्से।
बहादुर सिंह पिप्पल, व्यापारी, छीपीटोला
शाहगंज बाजार में पहले टॉयलेट बना हुआ था, लेकिन उसे हटवा दिया गया। नए पब्लिक टॉयलेट के निर्माण के लिए बाजार में कोई जगह नहीं दिखती है। इसके चलते दिक्कत है।
राधा रानी मनवानी, पार्षद
जो टॉयलेट पिछले काफी समय से बंद थे, हमने उनका जीर्णोद्धार कराया है। मनकामेश्वर मंदिर के पास, रोशन मोहल्ला, सेठ गली में डाकखाना वाली गली, जामा मस्जिद के सामने जो टॉयलेट बने थे, उनको शुरू कराया गया है। अगर व्यापारी जगह बता दें तो निगम के प्रयास से नए टॉयलेट का निर्माण करा दिया जाएगा।
अनुज शर्मा, पार्षद
अगर किसी को टॉयलेट जाना है तो 300 मीटर दूर फव्वारा चौराहे पर जाना पड़ता है। यहां आसपास कोई टॉयलेट नहीं है। कस्टमर के साथ क्षेत्रीय व्यापारियों को भी दिक्कत का सामना करना पड़ता है।
गुड्डू सिंघल, व्यापारी, किनारी बाजार
[ad_2]
Source link