[ad_1]
पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
सपा संरक्षक और सांसद मुलायम सिंह यादव के निधन से खाली हुई मैनपुरी लोकसभा सीट पर चुनाव आयोग ने उपचुनाव की घोषणा कर दी है। उपचुनाव की प्रक्रिया 10 नवंबर से शुरू होकर आठ दिसंबर तक पूर्ण होगी। आयोग के आदेश के बाद प्रशासन तैयारियों में जुट गया है।
चुनाव आयोग के निर्देश के अनुसार उपचुनाव के लिए 10 नवंबर को अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। अधिसूचना जारी होने के साथ नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। 17 नवंबर तक पंजीकृत राजनीतिक दलों के प्रत्याशी अपना नामांकन जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में दाखिल कर सकेंगे।
पांच दिसंबर को होगा मतदान
18 नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी। जांच में वैध पाए गए नामांकन पत्रों की वापसी के लिए भी तीन दिन का समय दिया जाएगा। 21 नवंबर तक कोई भी प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकेगा। इसके बाद पांच दिसंबर को मतदान होगा। मतदान के बाद आठ दिसंबर को मतगणना होगी।
[ad_2]
Source link