[ad_1]
गिरफ्तार आरोपी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा के विजय नगर पुलिस चौकी से महज 100 मीटर दूर सुल्तानगंज में सोमवार की दोपहर बदमाशों द्वारा केमिकल कारोबारी दिलीप गुप्ता की हत्या कर दी गई। उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हैं। इस हत्याकांड को नौकर ने अपने साथियों संग अंजाम दिया। पुलिस ने इस मामले में तत्परता दिखाते हुए महज 21 घंटे में एक बदमाश को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है। उसके पैर में गोली लगी है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
सुल्तानगंज निवासी दिलीप गुप्ता की रावतपाड़ा में एलडीआर नाम से फर्म है। मुख्य मार्ग से 50 मीटर अंदर तीन मंजिला मकान है। बेसमेंट में गोदाम है। दूसरी मंजिल पर परिवार रहता है। सोमवार दोपहर में 2 बजे घर में दिलीप और पत्नी लता गुप्ता मौजूद थीं। छोटा बेटा रजत दुकान, सुमित बाजार गया था। दोपहर में उनका नौकर लोकेश घर आया। दिलीप से दरवाजा खुलवाया। नौकर के अंदर आते ही तीन बदमाश और आ गए। दिलीप को पीटते हुए गोदाम में ले गए। रस्सी और कपड़े से हाथ-पैर बांध दिए।
दिलीप गुप्ता की हत्या कर दी गई, वहीं उनकी पत्नी लता लूटपाट का विरोध करने पर गंभीर रूप से घायल हो गईं। इस घटना के बाद पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने महज 21 घंटे में ही इस हत्याकांड के आरोपी राजू कुशवाह को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। फायरिंग के दौरान राजू के पैर में गोली लगी है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
[ad_2]
Source link